ETV Bharat / state

चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कोविड-19 को लेकर दिए निर्देश - medical health ministe holds meeting with officials regarding covid-19

मथुरा में प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड-19 को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में अवैध वसूली की शिकायतें नहीं मिलनी चाहिए, नहीं तो अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक
मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक
author img

By

Published : May 10, 2021, 3:48 PM IST

मथुरा: सोमवार को प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह नोएडा जाते समय जनपद के राया कट के पास यमुना एक्सप्रेस वे के निजी रेस्टोरेंट मे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड-19 को लेकर बैठक की. जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जनपद में अवैध वसूली की शिकायतें नहीं मिलनी चाहिए, नहीं तो अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक
जनपद में प्रतिदिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. कहीं-कहीं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ओर प्राइवेट अस्पतालों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत भी मिल रही है. सोमवार को प्रदेश चिकित्सा स्वास्थ्य कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह नोएडा जाते समय जनपद के राया यमुना एक्सप्रेस-वे कट पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.

मंत्री ने अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी
इस दौरान मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर जनपद में स्वास्थ्य सुविधाएं मरीजों को समय पर उपलब्ध कराई जाएं. प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. डॉक्टर और प्राइवेट अस्पतालों द्वारा किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए, नहीं तो अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर कही बातें
जनपद में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण को लेकर कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण कराया जाए. प्रदेश सरकार द्वारा समय पर वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही हैं. 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा इस टीकाकरण में भाग ले. सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का भी पालन किया जाए.

इसे भी पढ़ें-श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर 24 मई तक बन्द

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रचना गुप्ता ने बताया कि सोमवार को प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह नोएडा जाते समय जनपद के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई. चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ने दिशा निर्देश दिए हैं. उनका पालन किया जाएगा. जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीन टीकाकरण कराया जा रहा है.

मथुरा: सोमवार को प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह नोएडा जाते समय जनपद के राया कट के पास यमुना एक्सप्रेस वे के निजी रेस्टोरेंट मे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड-19 को लेकर बैठक की. जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जनपद में अवैध वसूली की शिकायतें नहीं मिलनी चाहिए, नहीं तो अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक
जनपद में प्रतिदिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. कहीं-कहीं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ओर प्राइवेट अस्पतालों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत भी मिल रही है. सोमवार को प्रदेश चिकित्सा स्वास्थ्य कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह नोएडा जाते समय जनपद के राया यमुना एक्सप्रेस-वे कट पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.

मंत्री ने अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी
इस दौरान मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर जनपद में स्वास्थ्य सुविधाएं मरीजों को समय पर उपलब्ध कराई जाएं. प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. डॉक्टर और प्राइवेट अस्पतालों द्वारा किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए, नहीं तो अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर कही बातें
जनपद में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण को लेकर कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण कराया जाए. प्रदेश सरकार द्वारा समय पर वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही हैं. 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवा इस टीकाकरण में भाग ले. सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का भी पालन किया जाए.

इसे भी पढ़ें-श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर 24 मई तक बन्द

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रचना गुप्ता ने बताया कि सोमवार को प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह नोएडा जाते समय जनपद के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई. चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ने दिशा निर्देश दिए हैं. उनका पालन किया जाएगा. जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीन टीकाकरण कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.