मथुरा: मथुरा-वृंदावन मार्ग पर सीवर लाइन बिछाने का काम तेज गति से कराया जा रहा है. नगर निगम द्वारा मथुरा-वृंदावन मार्ग पर वाहनों की आवाजाही 20 दिनों के लिए बंद कर दी गई. मार्ग बंद होने के बाद स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मथुरा वृंदावन की दूरी 10 किलोमीटर की है, लेकिन अब मथुरा से वृंदावन जाने के लिए लोगों को आगरा-दिल्ली राजमार्ग का सहारा लेना पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों को हो रही समस्या
मथुरा-वृंदावन मार्ग पर आए दिन जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए मथुरा-वृंदावन नगर निगम द्वारा सिविल लाइन बिछाने का काम तेज गति से कराया जा रहा है, इसलिए कई दिनों से वाहनों की आवाजाही के चलते निर्माण कार्य में अटकलें आ रही थीं. मथुरा-वृंदावन मार्ग बंद होने के बाद स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय निवासी कमल ने बताया कि मथुरा-वृंदावन मार्ग पर निर्माण कार्य का काम चल रहा है, जिसके चलते रास्ता बंद कर दिया गया है. इससे चार पहिया वाहनों को काफी दिक्कतें होती हैं. दो पहिया वाहन भी अन्य रास्तों से होकर मथुरा पहुंचे हैं.