मथुरा: गोवर्धन में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है. जिसके कारण आए दिन गोवर्धन में जाम की स्थिति बन जाती है. जिससे निपटने के लिए यातायात पुलिस द्वारा कई कदम गोवर्धन में उठाए गए हैं. इन्हीं सब की जानकारी एसपी ट्रैफिक बृजेश कुमार ने पुलिस कर्मियों को दी. जिससे गोवर्धन में नए नियमों का सही तरीके से पालन हो सके. तो वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए कैमरे की व्यवस्था भी की जा रही है.
यातायात के नियमों को लेकर एसपी ट्रैफिक सख्त
- एसपी ट्रैफिक ने वाहन चालकों से की अपील
- यातायात के नियमों का पालन करें
- ट्रिपल राइडिंग किसी भी दशा में न करें.
- सर्दियों में कोहरे से बचने के लिए फॉग लाइट का इस्तेमाल करें.
- ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए कैमरे की व्यवस्था की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- मथुराः आर्मी बस की टक्कर से बाइक सवार बुर्जुग की मौत
एसपी ट्रैफिक बृजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में कोहरे की स्थिति आई है. जिसे देखते मैं लोगों से अपील करना चाहूंगा कि हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें. ट्रिपल राइडिंग किसी भी दशा में न करें. अपनी गाड़ी में फॉग लाइट लगवा ले. जिससे दूर से दूर की गाड़ियां आसानी से दिख जाए. जिससे दुर्घटना से बचा जा सके.