मथुरा: बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व विजयदशमी पर मथुरा में कई जगहों पर रावण और मेघनाद के पुतलों का दहन विधिपूर्वक किया गया. इस पर्व के लिए कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी. यहां आए हुए लोगों ने दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत आसपास के कलाकारों का भव्य नाजारा देखा. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी.
![ि](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-10-2023/up-mat-02-rawan-dehan-in-shrikrishan-nagri-vis-up10136_24102023203915_2410f_1698160155_232.jpg)
असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ देशभर में मनाया गया. वहीं श्री कृष्ण की नगरी मथुरा के महाविद्या मैदान में विशालकाय रावण और मेघनाथ के पुतले को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया था. शहर के महाविद्या मैदान में राम और रावण का युद्ध हुआ. इस दौरान पहले मेघनाथ के पुतले का दहन विधिपूर्वक किया गया. करीब एक घंटे तक आसमान में सतरंगी आतिशबाजी के साथ रावण के पुतले का दहन भी किया गया.
![ि](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-10-2023/up-mat-02-rawan-dehan-in-shrikrishan-nagri-vis-up10136_24102023203915_2410f_1698160155_871.jpg)
श्री कृष्ण की नगरी में विजयदशमी के पर्व पर आतिशबाजी का भव्य नजारा देखने के लिए आसपास के राज्यों और जिलों से भी लोग पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण सहित अतिथि गण मौजूद थे. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के लिए पीएसी के साथ सिविल कपड़ों में पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया था.
![ि](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-10-2023/up-mat-02-rawan-dehan-in-shrikrishan-nagri-vis-up10136_24102023203915_2410f_1698160155_55.jpg)
यह भी पढ़ें- Vijay Dashami in Agra: भगवान राम को नहीं मिला घोड़ा, भरत स्कूटी पर बैठकर रथ तक पहुंचे
यह भी पढ़ें- Watch Video: जब क्रेन पर सवार होकर राम-लक्ष्मण ने रावण का किया वध, देखने उमड़ी भीड़