मथुरा: प्रदेश सरकार के आदेश के बाद अपराधियों पर लगातार पुलिस की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अपराधियों को चिह्नित कर उनकी अवैध संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई कर रही है.
मनोज गोयल की संपत्ति कुर्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद के टॉप टेन माफिया किस्म के अपराधियों पर लगातार कार्रवाई चल रही है. इसी क्रम में थाना हाईवे से संबंधित तेल चोरी की घटनाएं विगत वर्षों में की गई थीं. इन मामलों में मनोज गोयल के ऊपर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था और अन्य कई मुकदमे उसके खिलाफ दर्ज हैं. गैंगस्टर की धारा 14 ए के तहत उसकी एक प्रॉपर्टी जिसकी कीमत एक करोड़ 15 लाख है, उसको कुर्क किया गया है. इसके साथ-साथ एक गाड़ी को भी कुर्क करने का आदेश हुआ है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगे आने वाले दिनों में भी आपराधिक कृत्यों से जो संपत्ति अर्जित की जाती है, अपराधिक तत्वों द्वारा जो संपत्ति बनाई जाती है, उसके ऊपर भी पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जाएगी और यह अभियान लगातार जारी रहेगा. प्रॉपर्टी जब्त करने की मथुरा जनपद में यह दूसरी कार्रवाई है.
पेट्रोलियम पदार्थ की करता था चोरी
विगत वर्षों में थाना हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत तेल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे मनोज गोयल नाम के व्यक्ति के ऊपर पुलिस का शिकंजा कसता ही जा रहा है. वर्ष 2015 से गिरोह बनाकर मनोज गोयल पेट्रोलियम पदार्थ की चोरी कर रहा था और अपराधिक कृत्य कर मनोज गोयल ने करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित कर ली थी. प्रदेश सरकार के आदेशों के बाद मथुरा प्रशासन द्वारा तेल माफिया मनोज गोयल पर शिकंजा कसते हुए मनोज गोयल की आगरा स्थित एक करोड़ से ऊपर की संपत्ति को कुर्क किया है. इसके साथ ही मनोज गोयल की एक कार को भी कुर्क करने की बात सामने आ रही है.