ETV Bharat / state

मथुरा: खुदकुशी की कोशिश कर रहे युवक को पुलिस ने बचाया - मथुरा की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में गृह क्लेश से परेशान एक युवक ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. लेकिन पुलिस की सतर्कता की वजह से युवक की जान बच गई.

mathura news
गोविंद नगर थाने के बाहर खड़ी पुलिस
author img

By

Published : May 29, 2020, 7:58 PM IST

मथुरा: गोविंद नगर थाना क्षेत्र में बिरला मंदिर के पास रहने वाला एक युवक गृह क्लेश से क्षुब्ध होकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश कर रहा था. इस दौरान किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. सूचना मिलने के बाद पीआरवी 4204 पर तैनात पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गए और फांसी लगाने से पहले ही युवक को बचा लिया.

शुक्रवार को गोविंद नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि बिरला मंदिर के पास एक युवक घर में कमरा बंद कर फांसी लगा रहा है. सूचना मिलते ही पीआरवी 4204 पर तैनात कमांडर मोहित शर्मा और चालक मुरलीधर घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने देखा कि युवक ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर रखा है. इसके बाद कमांडर मोहित शर्मा ने कमरे का दरवाजा तोड़कर फांसी लगाने से पहले ही युवक को बचा लिया.

कमांडर मोहित शर्मा ने बताया कि युवक लोकेंद्र अपने परिजनों से तंग आकर आत्महत्या करने की फिराक में फांसी लगा रहा था. समय रहते हमने घटनास्थल पर पहुंच कर युवक को फांसी लगाने से पहले ही बचा लिया. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना था कि अगर समय रहते दोनों पुलिसकर्मी नहीं पहुंचते तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

मथुरा: गोविंद नगर थाना क्षेत्र में बिरला मंदिर के पास रहने वाला एक युवक गृह क्लेश से क्षुब्ध होकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश कर रहा था. इस दौरान किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. सूचना मिलने के बाद पीआरवी 4204 पर तैनात पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गए और फांसी लगाने से पहले ही युवक को बचा लिया.

शुक्रवार को गोविंद नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि बिरला मंदिर के पास एक युवक घर में कमरा बंद कर फांसी लगा रहा है. सूचना मिलते ही पीआरवी 4204 पर तैनात कमांडर मोहित शर्मा और चालक मुरलीधर घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने देखा कि युवक ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर रखा है. इसके बाद कमांडर मोहित शर्मा ने कमरे का दरवाजा तोड़कर फांसी लगाने से पहले ही युवक को बचा लिया.

कमांडर मोहित शर्मा ने बताया कि युवक लोकेंद्र अपने परिजनों से तंग आकर आत्महत्या करने की फिराक में फांसी लगा रहा था. समय रहते हमने घटनास्थल पर पहुंच कर युवक को फांसी लगाने से पहले ही बचा लिया. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना था कि अगर समय रहते दोनों पुलिसकर्मी नहीं पहुंचते तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.