मथुरा: थाना गोवर्धन पुलिस ने रविवार को दो गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. यहां से पांच युवक और पांच युवतियों सहित गेस्ट हाउस संचालन करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. गोवर्धन पुलिस ने सौंख अड्डा पर संचालित दो गेस्ट हाउसों में मुखबिर की सूचना पर छापा मारा. पुलिस ने एक गेस्ट हाउस से तीन युवक और तीन युवतियों को और दूसरे गेस्ट हाउस से दो युवक और दो युवतियों को गिरफ्तार किया है.
काफी समय से गोवर्धन में सेक्स रैकेट चलने की शिकायतें पुलिस को मिल रहीं थीं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोवर्धन में शौख अड्डे पर स्थित दो गेस्ट हाउस पर अचानक छापामार कार्रवाई की. छापा मारने पर पुलिस ने दोनों गेस्ट हाउसों से आपत्तिजनक हालत में पांच युवक और पांच युवतियों को पकड़ लिया. वहीं, दो गेस्ट हाउस संचालकों को भी गिरफ्तार किया. सूचना पर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और कमरों से फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य जुटाए.
पढ़ें: Mathura: सरकारी केंद्र पर बेची जा रही है कोरोना वैक्सीन, अवैध वसूली का वीडियो वायरल
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि दो गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिल रही थी. दोनों गेस्ट हाउस में छापामार कार्रवाई की गई. इस दौरान दोनों से दो गेस्ट हाउस संचालक सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.