ETV Bharat / state

मथुरा: संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हुई महिला, दर-दर भटक रहे मासूम - बलदेव थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में बच्चों को घर में बंद कर गायब हो गई. कई दिन बीत जाने के बाद भी महिला का कुछ पता नहीं चला. मासूम बच्चे मां की तलाश में पिता के साथ दर-दर भटक रहे हैं.

woman missing in mathura since 10 july
मथुरा में संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हुई महिला.
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 1:38 AM IST

मथुरा: बलदेव थाना क्षेत्र के चार मासूम पिता के साथ मां की फोटो लेकर पुलिस के आला अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं. दरअसल, भीकम सिंह की पत्नी 10 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गई थी. भीकम सिंह और उसके चार बच्चे पुलिस के आला अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर हैं.

मां की आस में दर-दर भटक रहे बच्चे.

बलदेव थाना क्षेत्र के आंगई के रहने वाले भीकम सिंह राजमिस्त्री का कार्य करते हैं, जो अक्सर अपने गांव से काम के सिलसिले में कुछ दिनों के लिए बाहर चले जाते हैं. इसी तरह 10 जुलाई को भीकम सिंह मथुरा अपने काम पर आ गए और दो-तीन दिन तक मथुरा में ही कार्य करते रहे. जब वापस घर पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

पड़ोसियों ने बताया कि भीकम सिंह की पत्नी दवाई लेने के लिए कहकर घर से निकली थी और चारों बच्चों को घर के अंदर ही बंद करके चली गई थी. काफी देर तक वह वापस नहीं लौटी तो आसपास के लोगों द्वारा बच्चों को बाहर निकाला गया. इसके बाद भीकम सिंह ने अपनी पत्नी की काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उसकी पत्नी आखिरी बार डॉक्टर फिरोज खान के साथ देखी गई थी.

जब भीकम सिंह ने पत्नी और फिरोज खान की तलाश शुरू की तो उसे कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद थक हार कर वह थाने पहुंचा. थाने में पुलिस को आपबीती सुनाते हुए तहरीर देकर गुहार लगाई. पुलिस ने भीकम को जल्द ही पत्नी को खोजने का आश्वासन दिया.

कई दिन गुजर जाने के बाद भी न ही पत्नी का कुछ पता चल सका है और न ही डॉक्टर फिरोज का. इसके चलते पीड़ित और उसके चारों बच्चे आला अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें: मथुरा: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी पति की हत्या, गिरफ्तार

भीकम सिंह का कहना है कि उनकी पत्नी घर के जानवर बेचकर और सारा कैश व जेवरात लेकर चली गई है. अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है.

मथुरा: बलदेव थाना क्षेत्र के चार मासूम पिता के साथ मां की फोटो लेकर पुलिस के आला अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं. दरअसल, भीकम सिंह की पत्नी 10 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गई थी. भीकम सिंह और उसके चार बच्चे पुलिस के आला अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर हैं.

मां की आस में दर-दर भटक रहे बच्चे.

बलदेव थाना क्षेत्र के आंगई के रहने वाले भीकम सिंह राजमिस्त्री का कार्य करते हैं, जो अक्सर अपने गांव से काम के सिलसिले में कुछ दिनों के लिए बाहर चले जाते हैं. इसी तरह 10 जुलाई को भीकम सिंह मथुरा अपने काम पर आ गए और दो-तीन दिन तक मथुरा में ही कार्य करते रहे. जब वापस घर पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

पड़ोसियों ने बताया कि भीकम सिंह की पत्नी दवाई लेने के लिए कहकर घर से निकली थी और चारों बच्चों को घर के अंदर ही बंद करके चली गई थी. काफी देर तक वह वापस नहीं लौटी तो आसपास के लोगों द्वारा बच्चों को बाहर निकाला गया. इसके बाद भीकम सिंह ने अपनी पत्नी की काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उसकी पत्नी आखिरी बार डॉक्टर फिरोज खान के साथ देखी गई थी.

जब भीकम सिंह ने पत्नी और फिरोज खान की तलाश शुरू की तो उसे कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद थक हार कर वह थाने पहुंचा. थाने में पुलिस को आपबीती सुनाते हुए तहरीर देकर गुहार लगाई. पुलिस ने भीकम को जल्द ही पत्नी को खोजने का आश्वासन दिया.

कई दिन गुजर जाने के बाद भी न ही पत्नी का कुछ पता चल सका है और न ही डॉक्टर फिरोज का. इसके चलते पीड़ित और उसके चारों बच्चे आला अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें: मथुरा: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी पति की हत्या, गिरफ्तार

भीकम सिंह का कहना है कि उनकी पत्नी घर के जानवर बेचकर और सारा कैश व जेवरात लेकर चली गई है. अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.