मथुरा : जनपद के सुरीर थाना क्षेत्र इलाके में रविवार देर रात बदमाश होने की सूचना पर पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में इलाके की घेराबंदी की गई. पुलिस को आता देख बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए शातिर बदमाश मोहित को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. पकड़ा गया शातिर बदमाश लूट की कई घटनाओं में वांछित चल रहा था.
पुलिस के अनुसार मोहित केवल लूट की घटना को अंजाम देता था. जनपद के सुरीर और मांट क्षेत्र में पिछले दिनों लूट की कई घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थीं. एक तरफ व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन तो वहीं दूसरी तरफ शातिर अपराधी मोहित शर्मा लूट की घटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम दे रहा था. रविवार देर रात मुखबिर की सूचना पर बदमाश होने की सूचना पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी शुरू की सुरीर थाना क्षेत्र करहारी नहर के पास पुलिस को आता देख बदमाश ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई के दौरान एक बदमाश को पुलिस की गोली लगी और बदमाश घायल हो गया.
पुलिस ने बताया गया कि बदमाश मोहित लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. मोहित ने पिछले दिनों सुरीर और मार्ट क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं को कबूल किया है. सीओ रविकांत पाराशर ने बताया पिछले दिनों जनपद के माट और सुरीर क्षेत्र में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका शातिर बदमाश मोहित शर्मा निवासी अलीगढ़ को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है. जवाबी कार्रवाई के दौरान बदमाश घायल हुआ है. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़ा गया बदमाश मोहित लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शातिर बदमाशों के खिलाफ पुलिस का धरपकड़ अभियान जारी है.
यह भी पढ़ें : पहले चरण में मतदाताओं की सुस्ती से बढ़ रही बेचैनी