मथुरा: जनपद के नौहझील थाना क्षेत्र के बाजना रोड पर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से पचास हजार का इनामी बदमाश रामू घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि यह बदमाश 22 जनवरी को यमुना एक्सप्रेस वे पर मथुरा जिला अधिकारी के साथ लूट करने की कोशिश की थी.
जानकारी देते डॉ. गौरव ग्रोवर ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बता दें कि 22 जनवरी की रात को जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा अपने परिवार के साथ मथुरा से नोएडा जा रहे थे. तभी बदमाश रामू ने उनकी गाड़ी पंक्चर कर दी और उनके साथ लूटपाट करने की कोशिश की लेकिन जिलाधिकारी के साथ गनर होने के कारण वह सफल नहीं हो सका. इसके बाद पुलिस लगातार इस बदमाश की तलाश कर रही थी. साथ ही पुलिस ने रामू के ऊपर पचास हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. वहीं एसटीएफ और स्थानीय पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बावरिया गैंग का सदस्य रामू, बाजना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए रामू को पकड़ने की कोशिश की लेकिन पुलिस को आता देख रामू ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से रामू घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया है.
पचास हजार रुपये का इनामी बदमाश रामू को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. जवाबी कार्रवाई करते समय बदमाश रामू घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रामू बावरिया गैंग का सदस्य बताया जा रहा है.
-डॉ. गौरव ग्रोवर ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक