ETV Bharat / state

Mathura में पकड़ा गया 500 किलो प्रतिबंधित मांस, पशुओं से भरे एक ट्रक के साथ 2 गिरफ्तार - Mathura police arrested smuggler

मथुरा में दो अलग-अलग जगहों पर गौ रक्षक दल के साथ पुलिस ने प्रतिबंधित मांस और तस्करी कर पशुओं से भरा एक ट्रक बरामद किया गया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 10:28 AM IST

जानकारी देते राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांतीय उपाध्यक्ष रौनक ठाकुर

मथुराः जनपद के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से पुलिस ने एक कार में लगभग 500 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, इस दौरान उसका एक साथी भागने में सफल रहा. वहीं, दूसरी ओर फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने पशुओं से भरे एक ट्रक को पकड़ा. ट्रक को मेवात ले जाया जा रहा था. पुलिस ने एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, एक आरोपी भागने में सफल रहा. पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की.

राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांतीय उपाध्यक्ष रौनक ठाकुर ने बताया कि उत्तर प्रदेश में भले ही हिंदूवादी सरकार है. लेकिन, मथुरा जो पावन भूमि है. भगवान श्रीकृष्ण की जन्म भूमि है. प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी ने एक आदेश पारित किया था. इसमें कहा गया था कि 22 वार्डों के अंदर किसी भी तरह का मांस बिक्री नहीं होगा. लेकिन, आज गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 11 पैकेट में लगभग 500 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ.

वहीं, फरह थाना क्षेत्र में एक बंद बॉडी कंटेनर में लगभग 32 पशु पकड़े गए, जो मेवात ले जाए जा रहे थे. तस्करों को कड़ी मशक्कत के बाद मध्यरात्रि में पकड़ा गया. राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांतीय उपाध्यक्ष ने कहा कि यह देखने का विषय है कि जिस तरह से कहा जा रहा है कि कहीं भी पशु तस्करी नहीं हो रही है. लेकिन, ऐसी घटनाएं पावन भूमि में हो रही हैं. यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है. पुलिस को जो सूचना मुखबिर द्वारा दी जाती है, पुलिस उस पर कार्रवाई नहीं करती है. ऐसे में उन लोगों को कहीं न कहीं हिंदूवादी और अन्य संगठनों से सहयोग लेना पड़ता है, उन्हीं के माध्यम से यह कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ेंः Aligarh News : पहली बार 6 मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया, जानिए क्या है वजह

जानकारी देते राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांतीय उपाध्यक्ष रौनक ठाकुर

मथुराः जनपद के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से पुलिस ने एक कार में लगभग 500 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, इस दौरान उसका एक साथी भागने में सफल रहा. वहीं, दूसरी ओर फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने पशुओं से भरे एक ट्रक को पकड़ा. ट्रक को मेवात ले जाया जा रहा था. पुलिस ने एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, एक आरोपी भागने में सफल रहा. पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की.

राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांतीय उपाध्यक्ष रौनक ठाकुर ने बताया कि उत्तर प्रदेश में भले ही हिंदूवादी सरकार है. लेकिन, मथुरा जो पावन भूमि है. भगवान श्रीकृष्ण की जन्म भूमि है. प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी ने एक आदेश पारित किया था. इसमें कहा गया था कि 22 वार्डों के अंदर किसी भी तरह का मांस बिक्री नहीं होगा. लेकिन, आज गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 11 पैकेट में लगभग 500 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ.

वहीं, फरह थाना क्षेत्र में एक बंद बॉडी कंटेनर में लगभग 32 पशु पकड़े गए, जो मेवात ले जाए जा रहे थे. तस्करों को कड़ी मशक्कत के बाद मध्यरात्रि में पकड़ा गया. राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांतीय उपाध्यक्ष ने कहा कि यह देखने का विषय है कि जिस तरह से कहा जा रहा है कि कहीं भी पशु तस्करी नहीं हो रही है. लेकिन, ऐसी घटनाएं पावन भूमि में हो रही हैं. यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है. पुलिस को जो सूचना मुखबिर द्वारा दी जाती है, पुलिस उस पर कार्रवाई नहीं करती है. ऐसे में उन लोगों को कहीं न कहीं हिंदूवादी और अन्य संगठनों से सहयोग लेना पड़ता है, उन्हीं के माध्यम से यह कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ेंः Aligarh News : पहली बार 6 मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया, जानिए क्या है वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.