ETV Bharat / state

नववर्ष पर कान्हा के दर्शन करने मथुरा पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु, प्रशासन ने किए विशेष इंतजाम - कोविड 19 प्रोटोकॉल

नववर्ष के अवसर पर मथुरा पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से प्रशासन द्वारा किए गए व्यवस्थाओं में अपना सहयोग करने की अपील की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 10:03 PM IST

मामले के बारे में जानकारी देते एसएसपी मथुरा शैलेश कुमार पांडे

मथुरा: नए वर्ष के अवसर पर देश-विदेश के श्रद्धालु कान्हा की नगरी मथुरा पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किए हैं. साथ ही श्रद्धालुओं की सहूलियत के हिसाब से विशेष इंतजाम भी किए गए हैं.

एसएसपी मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मथुरा के वृंदावन, बरसाना समेत अन्य सभी महत्वपूर्ण तीर्थ स्थानों पर भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. उनकी सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए यातायात व्यवस्था में कुछ बदलाव किए गए हैं. सभी आने वाले रूट पर पार्किंग की व्यवस्था और फिर वहां पर डायवर्जन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. पूरे धार्मिक क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सिविल पुलिस की पीएसी, अभिसूचना की टीम और सादे कपड़ों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं. क्यू मैनेजमेंट सिस्टम स्टेबलिश किया गया है. उन्होंने बताया कि किसी भी श्रद्धालु को परेशानी ना हो, उसकी व्यवस्था की गई है. साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जो संदेश है, वह संदेश उन्हें लगातार प्रसारित किए जा रहे हैं.

एसएसपी ने लोगों से अपील है कि 'जो व्यवस्था की गई है, उसमें अपना सहयोग प्रदान करें. आपकी सुरक्षा और आपके सुगम दर्शन के लिए मथुरा पुलिस पूरी तरह से कटिबद्ध है. आपकी सेवा में सदैव तत्पर है. साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचाव रखें. कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें. पुलिस के इस व्यवस्था में सहयोग करें. हम आपकी सेवा में सदैव तत्पर हैं.'

बता दें कि विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी के दिन मंगला आरती के दौरान हुए हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद से प्रशासन द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम करने के दावे किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बच्चे, बुजुर्ग और दिव्यांगजन बांके बिहारी मंदिर आने से करें परहेज, प्रशासन ने जारी की गाइडलाइंस

मामले के बारे में जानकारी देते एसएसपी मथुरा शैलेश कुमार पांडे

मथुरा: नए वर्ष के अवसर पर देश-विदेश के श्रद्धालु कान्हा की नगरी मथुरा पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किए हैं. साथ ही श्रद्धालुओं की सहूलियत के हिसाब से विशेष इंतजाम भी किए गए हैं.

एसएसपी मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मथुरा के वृंदावन, बरसाना समेत अन्य सभी महत्वपूर्ण तीर्थ स्थानों पर भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. उनकी सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए यातायात व्यवस्था में कुछ बदलाव किए गए हैं. सभी आने वाले रूट पर पार्किंग की व्यवस्था और फिर वहां पर डायवर्जन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. पूरे धार्मिक क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सिविल पुलिस की पीएसी, अभिसूचना की टीम और सादे कपड़ों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं. क्यू मैनेजमेंट सिस्टम स्टेबलिश किया गया है. उन्होंने बताया कि किसी भी श्रद्धालु को परेशानी ना हो, उसकी व्यवस्था की गई है. साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जो संदेश है, वह संदेश उन्हें लगातार प्रसारित किए जा रहे हैं.

एसएसपी ने लोगों से अपील है कि 'जो व्यवस्था की गई है, उसमें अपना सहयोग प्रदान करें. आपकी सुरक्षा और आपके सुगम दर्शन के लिए मथुरा पुलिस पूरी तरह से कटिबद्ध है. आपकी सेवा में सदैव तत्पर है. साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचाव रखें. कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें. पुलिस के इस व्यवस्था में सहयोग करें. हम आपकी सेवा में सदैव तत्पर हैं.'

बता दें कि विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी के दिन मंगला आरती के दौरान हुए हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद से प्रशासन द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम करने के दावे किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बच्चे, बुजुर्ग और दिव्यांगजन बांके बिहारी मंदिर आने से करें परहेज, प्रशासन ने जारी की गाइडलाइंस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.