मथुराः फिल्म अभिनेत्री और उत्तर प्रदेश के मथुरा की सांसद हेमा मालिनी शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से आगामी बजट को लेकर मिली. इस दौरान सांसद ने मथुरा के व्यापारियों की समस्या को लेकर वित्त मंत्री को एक ज्ञापन दिया. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी एक बार मथुरा आकर व्यापारियों से मुलाकात करें.
दरअसल, तीन दिन पहले सांसद हेमा मालिनी अपने संसदीय क्षेत्र में व्यापारियों की समस्या और बजट में सुझाव को लेकर विस्तृत चर्चा की थी. जिसमें मथुरा के साथ कई अन्य जनपदों के सैकड़ों व्यापारी तथा इन्वेस्टर्स शामिल हुए थे. इस दौरान बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि देश में पहली बार ऐसा हुआ है की कोई सरकार इन्वेस्टर के लिए मौका दे रही है. उन्होंने कहा था कि ज्यादा से ज्यादा व्यापारी यहां आएं और अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लें. वहीं, सांसद ने वृंदावन में कॉरिडोर को लेकर कहा था कि वहां पर विरोध कुछ नहीं है. सबके अनुकूल ही वहां काम कराया जाएगा. इस दौरान व्यापारियों ने जीएसटी को लेकर कुछ समस्या सांसद को बताई थी.
-
मा. #मथुरा सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी का आज नई दिल्ली में मथुरा के उद्योगपतियों, उद्यमियों के बजट संबंधी मांग को लेकर मा. केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman जी से भेंट तथा मथुरा के विकास को लेकर गहन चर्चाl@myogiadityanath @dreamgirlhema@BJP4MathuraJila@BJP4MathuraM pic.twitter.com/iBC0TXX439
— HemaMaliniMP_Office (@Hemamalinimp_ls) January 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मा. #मथुरा सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी का आज नई दिल्ली में मथुरा के उद्योगपतियों, उद्यमियों के बजट संबंधी मांग को लेकर मा. केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman जी से भेंट तथा मथुरा के विकास को लेकर गहन चर्चाl@myogiadityanath @dreamgirlhema@BJP4MathuraJila@BJP4MathuraM pic.twitter.com/iBC0TXX439
— HemaMaliniMP_Office (@Hemamalinimp_ls) January 20, 2023मा. #मथुरा सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी का आज नई दिल्ली में मथुरा के उद्योगपतियों, उद्यमियों के बजट संबंधी मांग को लेकर मा. केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman जी से भेंट तथा मथुरा के विकास को लेकर गहन चर्चाl@myogiadityanath @dreamgirlhema@BJP4MathuraJila@BJP4MathuraM pic.twitter.com/iBC0TXX439
— HemaMaliniMP_Office (@Hemamalinimp_ls) January 20, 2023
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी अपने पांच दिवसीय संसदीय क्षेत्र में दौरा खत्म करने के बाद केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करने शुक्रवार को दिल्ली पहुंची. जहां उन्होंने व्यापारियों की समस्या और सुझाव को लेकर वित्त मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा. हेमा मालिनी ने कहा कि मथुरा में व्यापारियों के साथ व्यापार में होने वाली कठिनाइयां और बजट में क्या बेहतर हो. उसको लेकर सुझाव पूछे गए थे. वहीं, सांसद हेमा मालिनी ने कहा था कि मैं कोशिश करूंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी एक बार मथुरा आकर व्यापारियों से मुलाकात करें. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण फरवरी में बजट संसद में पेश करेंगी. उसी को लेकर सांसद हेमा मालिनी अपने संसदीय क्षेत्र के कारोबारी छोटे दुकानदार और स्थानीय लोगों की समस्या को लेकर दिल्ली में मुलाकात की.