मथुरा: निजी संस्था ज्वाइंट्स ग्रुप ऑफ मथुरा जागृति ने जिले के पोस्टमार्टम गृह को डीप फ्रीजर दान किया गया है. जनता की समस्या को समझते हुए संस्था ने फ्रीज दानकर खुशी जाहिर की है.
कई बार एक्सीडेंट के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस पोस्टमार्टम गृह ले जाती है, और शिनाख्त ने हो पाने तक शव को वहीं छोड़ देती है. कई दिन शव रखे रहने से सड़ जाती है जिससे कि उन शवों को परिजन पहचान नहीं पाते और पहचान भी गए तो ले जाने में खासा दिक्कत होती है.
इसे भी पढ़ेंः- दो दिवसीय प्रवास पर मथुरा पहुंचे आध्यात्मिक धर्म गुरु दलाई लामा
पोस्टमार्टम गृह में शव की सुरक्ष की समस्या को समझते हुए निजी संस्था ज्वाइंट्स ग्रुप ऑफ मथुरा जागृति ने पोस्टमार्टम गृह पर एक आधुनिक डीप फ्रीजर शवों को रखने के लिए दान किया है. अब पोस्टमार्टम गृह पर कई दिनों तक शव को आसानी से रखा जा सकेगा.