ETV Bharat / state

मथुरा स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पताल को दिए pm cares fund से आए वेंटीलेटर

author img

By

Published : May 27, 2021, 8:01 PM IST

यूपी के मथुरा जिला अस्पताल को पीएम केयर्स फंड (pm cares fund) से दिए गए वेंटिलेटरों में से 13 निजी अस्पताल को दे दिए गए. इस बात का खुलासा तब हुआ जब ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा

मथुरा: स्वास्थ्य विभाग मथुरा ने पीएम केयर्स फंड (pm cares fund) से गरीबों के लिए आए 13 वेंटिलेटरों को निजी अस्पताल को दे दिया है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई, जिसमें जिले के अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जुड़े थे. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई है.

स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पताल को दिए pm cares fund से आए वेंटीलेटर

जानें पूरा मामला
दरअसल, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी. जिसमें मथुरा की सांसद हेमा मालिनी के साथ-साथ सभी विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि जुड़े हुए थे. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, जिला अधिकारी सहित तमाम अधिकारी जुड़े थे. ऊर्जा मंत्री ने इस दौरान वेंटिलेटरों के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात की तो बात सामने आई कि मथुरा में कुल 96 वेंटिलेटर हैं. जब ऊर्जा मंत्री ने पूछा की 96 वेंटीलेटरों में से कितने वेंटिलेटर कहां-कहां है. तब बात सामने आई कि जिला अस्पताल मथुरा में एक भी वेंटिलेटर नहीं है. जिला अस्पताल की बजाय निजी अस्पताल केडी मेडिकल हॉस्पिटल को 13 वेंटिलेटर दे दिए गए हैं. जिस पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कड़ी नाराजगी जताई और इस संबंध में जांच करने के आदेश दे दिए.

बता दें कि यह निजी अस्पताल केडी मेडिकल हॉस्पिटल वही अस्पताल है जिस पर मरीजों के साथ अभद्रता अवैध धन उगाही और संक्रमित मरीज की मृत्यु के बाद उसके शरीर से अंग निकालने का आरोप लगा है. उसकी जांच चल रही है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी
इस संबंध में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा डॉ. रचना गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह पिछले साल का मामला है. उन्होंने कहा यह मेरे सामने नहीं दिए गए हैं और न ही वेंटिलेटर मेरे सामने आए हैं. इस चीज की मैं जानकारी करने के बाद मैं सूचना दूंगी.

मथुरा: स्वास्थ्य विभाग मथुरा ने पीएम केयर्स फंड (pm cares fund) से गरीबों के लिए आए 13 वेंटिलेटरों को निजी अस्पताल को दे दिया है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई, जिसमें जिले के अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जुड़े थे. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई है.

स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पताल को दिए pm cares fund से आए वेंटीलेटर

जानें पूरा मामला
दरअसल, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी. जिसमें मथुरा की सांसद हेमा मालिनी के साथ-साथ सभी विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि जुड़े हुए थे. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, जिला अधिकारी सहित तमाम अधिकारी जुड़े थे. ऊर्जा मंत्री ने इस दौरान वेंटिलेटरों के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात की तो बात सामने आई कि मथुरा में कुल 96 वेंटिलेटर हैं. जब ऊर्जा मंत्री ने पूछा की 96 वेंटीलेटरों में से कितने वेंटिलेटर कहां-कहां है. तब बात सामने आई कि जिला अस्पताल मथुरा में एक भी वेंटिलेटर नहीं है. जिला अस्पताल की बजाय निजी अस्पताल केडी मेडिकल हॉस्पिटल को 13 वेंटिलेटर दे दिए गए हैं. जिस पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कड़ी नाराजगी जताई और इस संबंध में जांच करने के आदेश दे दिए.

बता दें कि यह निजी अस्पताल केडी मेडिकल हॉस्पिटल वही अस्पताल है जिस पर मरीजों के साथ अभद्रता अवैध धन उगाही और संक्रमित मरीज की मृत्यु के बाद उसके शरीर से अंग निकालने का आरोप लगा है. उसकी जांच चल रही है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी
इस संबंध में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा डॉ. रचना गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह पिछले साल का मामला है. उन्होंने कहा यह मेरे सामने नहीं दिए गए हैं और न ही वेंटिलेटर मेरे सामने आए हैं. इस चीज की मैं जानकारी करने के बाद मैं सूचना दूंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.