मथुरा: कोरोना वायरस के बीच गर्भवती महिलाओं को विशेष देखरेख की जरूरत है. ये दौर मांओं के लिए तनावपूर्ण हो सकता है. इसलिए गर्भवती महिलाओं को अधिक सावधानियां बरतने और कोविड गाइडलाइन फॉलो करने की आवश्यकता है. ये बातें मुख्य चिकित्साधिकारी ने कही. उनका कहना है कि इस दौरान गर्भवती महिलाएं अपना विशेष ध्यान रखें. खासकर खानपान और इम्यूनिटी पर जोर दें.
पोषक तत्वों से भरपूर आहार खाएं
सीएमओ रचना गुप्ता ने बताया कि गर्भवती महिलाएं अपनी इम्यूनिटी को स्ट्रांग बनाए रखें. ठीक से खाएं पिएं. पोषक तत्वों से भरपूर आहार का सेवन करें और आयरन-कैल्शियम की गोली लेती रहें. बाहर निकलने पर मास्क लगाकर रखें. सोशल डिस्टेंसिंग रखें और समय-समय पर हाथ धोती रहें.
इसे भी पढ़ें-कोरोना से लड़ाई में ब्रिटेन ने दिया भारत का साथ, भेज रहा ऑक्सीजन कंटेनर्स और वेंटिलेटर्स
सीएमओ ने बताया कि अगर गर्भवती महिलाएं संक्रमित हो जाती हैं, तो उनकी डिलीवरी के समय खास ध्यान रखा जाता है, ताकि कोई अन्य संक्रमित न हो. कई बार कोविड पॉजिटिव मां संक्रमित नवजात शिशु को जन्म देती हैं. सीएमओ के अनुसार बच्चों में इम्युनिटी बहुत स्ट्रांग होती है, इसलिए बच्चों को ज्यादा परेशानी नहीं होती है. इसलिए गर्भवती महिलाएं डरे नहीं. वे सिर्फ अपने खान-पान पर ध्यान दें और अपनी इम्यूनिटी को मजबूत रखें.