मथुरा: उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की बुधवार को हत्या हो गई थी. दरवेश यादव बार काउंसलिंग की पहली महिला प्रमुख थीं. वकील मनीष शर्मा ने दरवेश यादव पर गोली चला दी और बाद में उसने खुद को सिर में गोली मार ली थी.
दरवेश की मौत पर आयोजित हुई शोक सभा
- दरवेश यादव की हत्या के बाद से मथुरा के वकीलों में शोक बना हुआ है.
- इसके चलते बुधवार को मथुरा बार काउंसिल के अधिवक्ताओं ने शोक सभा आयोजित की.
- दरवेश हत्याकांड के मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई है.
- दरवेश यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए मथुरा बार काउंसिल के सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
- सैकड़ों की तादाद में समस्त अधिवक्ताओं ने दरवेश यादव को उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
दरवेश यादव जी की जो हत्या हुई है उसके बाबत श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई है. यह जो अपराध किया है वह बिल्कुल निंदनीय कृत्य है. इस हत्याकांड की सीबीआई जांच होनी आवश्यक है.
-अवधेश चौहान, बार एसोसिएशन अध्यक्ष, मथुरा