मथुरा: लॉकडाउन के कारण घरों से दूर रहकर काम कर रहे मजदूर अलग-अलग स्थानों पर फंसे हुए हैं. जनपद में भी भारी संख्या में मजदूर फंसे हुए हैं. मथुरा प्रशासन ने ऐसे मजदूरों को जनपद में विभिन्न स्थानों पर रखा है. साथ ही प्रशासन ने मजदूरों के खाने-पीने की व्यवस्था की है. जिससे कि किसी भी मजदूर को कोई परेशानी न हो. वहीं प्रशासन मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए, हर संभव प्रयास भी कर रहा है.
उप जिलाधिकारी ने महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली राशन की दुकानों का निरीक्षण करते हुए राशन कार्ड धारकों से बात करते हुए, उनकी समस्याएं जानी. इसके साथ ही उप-जिलाधिकारी ने महावन तहसील में मजदूरों के रहने के लिए बनाए गये सेंटर का जायजा लिया और यहां मजदूरों के खाने-पीने की व्यवस्थाएं देखी. उप-जिलाधिकारी ने मजदूरों को दिए जा रहे खाने की गुणवत्ता जांच की. साथ ही सेंटर की छोटी-मोटी कमियां को दूर करने को लेकर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
इसे भी पढ़ें-
उप-जिलाधिकारी ने मजदूरों से बात कर उनसे पूछा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं हो रही है. वहीं उप-जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप जल्दी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा, जिसके लिए व्यवस्था की जा रही है.