ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 5:40 PM IST

मथुरा राया थानाक्षेत्र के खिरारी गांव में एक 28 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

मथुरा : राया थानाक्षेत्र के खिरारी गांव में रविवार को एक 28 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

वहीं, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ससुराल वालों ने फांसी पर लटकाकर महिला की हत्या कर दी है. साथ ही मायके वालों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ राया थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग भी की है.

गौरतलब है कि ललिता देवी (28) की खिरारी गांव के रहने वाले सुरेश चंद्र के साथ दो साल पहले शादी हुई थी. इसके बाद विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार को ससुराल में मौत हो गई.

मायके वालों का आरोप है कि काफी समय से ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. ससुराल वालों ने ललिता को फांसी पर लटकाकर उसे मौत के घाट उतार दिया और अब इसे आत्महत्या का रूप देना चाह रहे हैं.

यह भी पढ़ें- अधिवक्ता ने पुलिसकर्मी से की मारपीट, वीडियो वॉयरल


ललिता के भाई सत्यदेव ने बताया कि बहन के ससुराल से किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया. उसने बताया कि उनकी बहन को ससुराल वालों ने फांसी पर लटकाकर मार दिया है.

इसके बाद ही बहन के ससुराल से फोन आया और हार्ट अटैक से ललिता की मौत की बात बताई गई. जब वो ससुराल पहुंचे तो ललिता का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला.

भाई सत्यदेव ने यह भी बताया कि पति-पत्नी या ससुराल वालों के बीच किसी तरह के झगड़े की जानकारी उन्हें नहीं है. थाने में तहरीर दी गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा : राया थानाक्षेत्र के खिरारी गांव में रविवार को एक 28 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

वहीं, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ससुराल वालों ने फांसी पर लटकाकर महिला की हत्या कर दी है. साथ ही मायके वालों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ राया थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग भी की है.

गौरतलब है कि ललिता देवी (28) की खिरारी गांव के रहने वाले सुरेश चंद्र के साथ दो साल पहले शादी हुई थी. इसके बाद विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार को ससुराल में मौत हो गई.

मायके वालों का आरोप है कि काफी समय से ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. ससुराल वालों ने ललिता को फांसी पर लटकाकर उसे मौत के घाट उतार दिया और अब इसे आत्महत्या का रूप देना चाह रहे हैं.

यह भी पढ़ें- अधिवक्ता ने पुलिसकर्मी से की मारपीट, वीडियो वॉयरल


ललिता के भाई सत्यदेव ने बताया कि बहन के ससुराल से किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया. उसने बताया कि उनकी बहन को ससुराल वालों ने फांसी पर लटकाकर मार दिया है.

इसके बाद ही बहन के ससुराल से फोन आया और हार्ट अटैक से ललिता की मौत की बात बताई गई. जब वो ससुराल पहुंचे तो ललिता का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला.

भाई सत्यदेव ने यह भी बताया कि पति-पत्नी या ससुराल वालों के बीच किसी तरह के झगड़े की जानकारी उन्हें नहीं है. थाने में तहरीर दी गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.