ETV Bharat / state

उदयनिधि के सनातन धर्म के बयान पर मनोज तिवारी बोले, सनातन को नष्ट करने का अभिप्राय क्या है

उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए गए अशोभनीय बयान पर सांसद मनोज तिवारी ने निशाना साधा है. उन्होंने क्या कुछ कहा है चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 10:57 AM IST

यह बोले सांसद मनोज तिवारी.

मथुराः धर्म नगरी वृंदावन में परिक्रमा मार्ग स्थित राधा किशोरी धाम आश्रम में श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. इसमें दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी शामिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से रूबरू हुए मनोज तिवारी ने स्टालिन के बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वह किस तरह से सनातन को नष्ट करना चाहते हैं. क्या वह मंदिर तोड़ेंगे, क्या वह हमें मारेंगे, हिंदुओं का नरसंहार करेंगे .उदय निधि और उनके गैंग के लोगों को बताना चाहिए कि वह किस तरह से सनातन को नष्ट करना चाहते हैं, उनका क्या अभिप्राय है. अगर वह यह नहीं बताएंगे तो देश समझेगा कि वह वही कर रहे हैं जो औरंगजेब ने किया था.

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि वैसे तो वृंदावन कई बार आए हम लेकिन आज कृष्ण जन्मभूमि पर पहली बार गए हैं. पहली बार केशव जी के दर्शन हुए. पहली बार योग माया के दर्शन किए और पहली बार जहां भगवान का जन्म हुआ उस जगह पर भी गए, जहां जाने से हम सुनते हैं कि मृत्यु लोक में आवागमन का सिलसिला बंद हो जाता है. वास्तव में जो अनुभूति है उसको शब्दों में बताना मुश्किल है लेकिन मन में बड़ा प्रश्न है. बस कन्हैया बार-बार बुलातें रहे और जो मथुरा की अभिलाषा है वह पूर्ण हो जल्दी, इसकी मनोकामना लेकर के आगे बढ़ रहे हैं.


वही जब उनसे पूछा गया कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे ने एक बयान दिया है तो उन्होंने कहा कि अब मैं उनको किस शब्द से बोलूं मन तो बहुत कुछ कहने को कर रहा है लेकिन सनातन रोक रहा है. सनातन कहता है मति भ्रष्ट को और पथ भ्रष्ट को उनके हाल पर छोड़ देना चाहिए. वास्तव में यह लोग राजनीतिक रूप से न जाने कितने गिरेंगे यह इसी का प्रदर्शन कर रहे हैं, उस गठबंधन में जितने लोग हैं कोई भी खुलकर नहीं बोल रहा है.

वह बोले कि उनके महाठग होने का परिचय उदय निधि ने दे दिया है. पूरे गैंग के लोगों को जो आईएनडीआई के लोग हैं उनका सब एक्सपोज करके रख दिया. वह कहते थे न की हमारे भोजपुरी में कहावत है, यह सब उदय निधि ने लोगों को एक्सपोज कर दिया है. इनकी मूल मंशा पता चल गई है. यह लोग भारत विरोधी हैं. भारत की संस्कृति विरोधी है. सनातन विरोधी है ,लेकिन देश के लोगों ने पिछले दो दिन में क्या थप्पड़ जड़ा है. देश में दुनिया में जहां-जहां जाइए भगवान श्री कृष्ण के जन्माष्टमी की धूम है. लोगों की शुभकामनाओं से लोगों के संदेशों से लोगों के वृंदावन आने की जगह-जगह जो जन्माष्टमी हो रही है वह एक प्रकार से थप्पड़ ही तो है ऐसे लोगों की गाल पर जो सत्य सनातन को समाप्त करने के लिए जा रहे हैं.

मेरा एक सवाल जरूर है, हम उनसे पूछना चाहते हैं कि आप सनातन को कैसे नष्ट करना चाहते हैं क्या आप हमारे मंदिर तोड़ेंगे क्या आप हमें मारेंगे क्या आप हिंदुओं का नरसंहार करेंगे .उदय निधि को बताना चाहिए और उनके गैंग के लोगों को, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल व राहुल गांधी को बताना चाहिए की सनातन को नष्ट करने का आपका अभिप्राय क्या है और अगर नहीं बताएंगे तो देश यही समझेगा आप वही काम करना चाहते हैं जो औरंगजेब ने किया था.

ये भी पढ़ेंः 51 की उम्र में तीसरी बार पिता बने भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी, पत्नी ने दिया बेटी को जन्म

ये भी पढ़ेंः मनोज तिवारी कविता पढ़कर गिना रहे थे सरकार की उपलब्धियां, लोग करने लगे 'रिंकिया के पापा' की फरमाइश

यह बोले सांसद मनोज तिवारी.

मथुराः धर्म नगरी वृंदावन में परिक्रमा मार्ग स्थित राधा किशोरी धाम आश्रम में श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. इसमें दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी शामिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से रूबरू हुए मनोज तिवारी ने स्टालिन के बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वह किस तरह से सनातन को नष्ट करना चाहते हैं. क्या वह मंदिर तोड़ेंगे, क्या वह हमें मारेंगे, हिंदुओं का नरसंहार करेंगे .उदय निधि और उनके गैंग के लोगों को बताना चाहिए कि वह किस तरह से सनातन को नष्ट करना चाहते हैं, उनका क्या अभिप्राय है. अगर वह यह नहीं बताएंगे तो देश समझेगा कि वह वही कर रहे हैं जो औरंगजेब ने किया था.

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि वैसे तो वृंदावन कई बार आए हम लेकिन आज कृष्ण जन्मभूमि पर पहली बार गए हैं. पहली बार केशव जी के दर्शन हुए. पहली बार योग माया के दर्शन किए और पहली बार जहां भगवान का जन्म हुआ उस जगह पर भी गए, जहां जाने से हम सुनते हैं कि मृत्यु लोक में आवागमन का सिलसिला बंद हो जाता है. वास्तव में जो अनुभूति है उसको शब्दों में बताना मुश्किल है लेकिन मन में बड़ा प्रश्न है. बस कन्हैया बार-बार बुलातें रहे और जो मथुरा की अभिलाषा है वह पूर्ण हो जल्दी, इसकी मनोकामना लेकर के आगे बढ़ रहे हैं.


वही जब उनसे पूछा गया कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे ने एक बयान दिया है तो उन्होंने कहा कि अब मैं उनको किस शब्द से बोलूं मन तो बहुत कुछ कहने को कर रहा है लेकिन सनातन रोक रहा है. सनातन कहता है मति भ्रष्ट को और पथ भ्रष्ट को उनके हाल पर छोड़ देना चाहिए. वास्तव में यह लोग राजनीतिक रूप से न जाने कितने गिरेंगे यह इसी का प्रदर्शन कर रहे हैं, उस गठबंधन में जितने लोग हैं कोई भी खुलकर नहीं बोल रहा है.

वह बोले कि उनके महाठग होने का परिचय उदय निधि ने दे दिया है. पूरे गैंग के लोगों को जो आईएनडीआई के लोग हैं उनका सब एक्सपोज करके रख दिया. वह कहते थे न की हमारे भोजपुरी में कहावत है, यह सब उदय निधि ने लोगों को एक्सपोज कर दिया है. इनकी मूल मंशा पता चल गई है. यह लोग भारत विरोधी हैं. भारत की संस्कृति विरोधी है. सनातन विरोधी है ,लेकिन देश के लोगों ने पिछले दो दिन में क्या थप्पड़ जड़ा है. देश में दुनिया में जहां-जहां जाइए भगवान श्री कृष्ण के जन्माष्टमी की धूम है. लोगों की शुभकामनाओं से लोगों के संदेशों से लोगों के वृंदावन आने की जगह-जगह जो जन्माष्टमी हो रही है वह एक प्रकार से थप्पड़ ही तो है ऐसे लोगों की गाल पर जो सत्य सनातन को समाप्त करने के लिए जा रहे हैं.

मेरा एक सवाल जरूर है, हम उनसे पूछना चाहते हैं कि आप सनातन को कैसे नष्ट करना चाहते हैं क्या आप हमारे मंदिर तोड़ेंगे क्या आप हमें मारेंगे क्या आप हिंदुओं का नरसंहार करेंगे .उदय निधि को बताना चाहिए और उनके गैंग के लोगों को, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल व राहुल गांधी को बताना चाहिए की सनातन को नष्ट करने का आपका अभिप्राय क्या है और अगर नहीं बताएंगे तो देश यही समझेगा आप वही काम करना चाहते हैं जो औरंगजेब ने किया था.

ये भी पढ़ेंः 51 की उम्र में तीसरी बार पिता बने भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी, पत्नी ने दिया बेटी को जन्म

ये भी पढ़ेंः मनोज तिवारी कविता पढ़कर गिना रहे थे सरकार की उपलब्धियां, लोग करने लगे 'रिंकिया के पापा' की फरमाइश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.