मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत राधिका विहार कॉलोनी के रहने वाले डीडी शर्मा अपनी पुत्री के लिए अपने मित्र के साथ रिश्ता देखने के लिए जा रहे थे. जिसके चलते डीडी शर्मा ने अपनी स्कूटी निकाली और अपने मित्र के घर जाने के लिए घर से निकल पड़े. घर से कुछ दूरी पर निकले ही थे कि अचानक एक तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होते हुए डीडी शर्मा की स्कूटी में टक्कर मार दी. जिससे वह फिसलते हुए सड़क पर गिर पड़े.
घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डीडी शर्मा को उपचार के लिए अस्पताल ले जाना चाहा, लेकिन टक्कर इतनी जोरदार थी कि उससे पहले ही डीडी शर्मा ने दम तोड़ दिया. वहीं इस दौरान मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक घटनास्थल पर ही ट्रक को छोड़कर फरार हो गया.
जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत राधिका विहार कॉलोनी के नजदीक का है. जब एक पिता अपनी बेटी के लिए रिश्ता देखने के लिए जा रहा था, इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होते हुए पिता की स्कूटी में टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही पिता की दर्दनाक मौत हो गई. जैसे ही परिजनों को बेटी के पिता की मौत की सूचना लगी पूरे परिवार में मातम छा गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया.