मथुरा: हाइवे थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े युवक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया.
जानें पूरा मामला
- छाता थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बरौली का रहने वाला गुड्डू अपने रिश्तेदार के घर गया था.
- वापस आते समय हाइवे थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी.
- हादसे में गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गया.
- घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- जिला अस्पताल में इलाज के दौरान गुड्डू ने दम तोड़ दिया.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें- पुलिस ने 1 क्विंटल गांजा समेत तीन तस्करों को किया गिरफ्तार