मथुराः जिले में गुरुवार की रात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइवे पर एक शव मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शव मिलने से इलाके में दहशत
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की रात ओवर ब्रिज के पास से कुछ लोग गुजर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने एक शख्स का शव पड़ा देखा. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की शिनाख्त अभीतक नहीं हो पाई है. हालांकि आशंका जताई जा रही है कि यह शख्स कबाड़ बिनकर अपना गुजार-बसर करता था. लेकिन इसकी मौत किन वजहों से हुई है, ये जांच के बाद ही पता चल पायेगा. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम हो जाने का इंतजार कर रही है.
इसे भी पढ़ें- जब एक ही परिवार के 26 लोगों ने कोरोना को दी मात, जानें कैसे