मथुराः जनपद के महावन तहसील क्षेत्र के अवनी गांव के पास आज (बुधवार) किसानों की महापंचायत होनी है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. महापंचायत में किसान नेता नरेश टिकैत सहित कई बड़े किसान नेताओं के आने की संभावना है. किसान महापंचायत को लेकर यमुना एक्सप्रेसवे लिंक रोड पर पीएसी व पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
कृषि कानून का विरोध
जनपद के महावन तहसील क्षेत्र अवनी के गांव में भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की महापंचायत बुलाई है. महापंचायत में किसानों व किसान नेताओं के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई और नए कृषि कानून पर चर्चा होनी है. इसके लिए हजारों की संख्या में किसान एकजुट हो रहे हैं.
महापंचायत में आगे की रणनीति होगी तैयार
किसानों की महापंचायत में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. नए कृषि कानून के विरोध में लड़ाई किस प्रकार करनी है, यह तय किया जाएगा. महापंचायत शुरू होने से पहले भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजकुमार तोमर ने बताया कि किसानों की महापंचायत बुलाई गई है. महापंचायत में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.
ये बोले किसान
महापंचायत में पहुंचे किसानों ने कहा कि किसान पूरे देश का पेट भरता है लेकिन केंद्र सरकार किसानों पर जबरदस्ती नए कानून थोपना चाहती है. यह कानून किसानों के हित में नहीं हैं. इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. महापंचायत में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. आगरा, हाथरस, अलीगढ़ और मथुरा आदि क्षेत्रों से किसान ट्रैक्टरों में आ रहे हैं. महापंचायत में जो फैसला होगा वही मान्य होगा.