मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित जिला अस्पताल में उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया जब, लाइनमैन चंद्रभान जिला अस्पताल में लाइट ठीक कर रहाा. तभी जोरदार धमाके के साथ पूरे जिला अस्पताल की बिजली गुल हो गई और चंद्रभान गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में अस्पताल कर्मियों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया.
पढ़ें: हॉस्पिटल में युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
ऐसे हुआ हादसा
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला अस्पताल की है. जहां जिला अस्पताल में ही लाइनमैन के पद पर कार्यरत कर्मचारी चंद्रभान के पास सूचना आई कि अस्पताल में एक कमरे में बिजली नहीं आ रही है, जिस पर चंद्रभान बिजली ठीक करने के लिए पहुंच गया. जब वह बिजली ठीक कर रहा था तभी जोरदार धमाके के साथ पूरे अस्पताल की लाइट चली गई. हादसे में चंद्रभान बुरी तरह झुलस गए. आनन-फानन में अस्पताल कर्मियों द्वारा बिजली सप्लाई को बंद करवाया गया और गंभीर रूप से झुलसे चंद्रभान को जिला अस्पताल में ही उपचार के लिए भर्ती कराया गया.