मथुरा : जनपद में न्यायालय परिसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वॉयरल हो रहा है. इसमें एक अधिवक्ता न्यायालय सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता व मारपीट करते दिखाई दे रहा है.
बताया जाता है कि न्यायालय के गेट नंबर 2 से केवल अधिवक्ताओं को अंदर जाने की अनुमति है लेकिन अधिवक्ता अपने साथ एक अन्य व्यक्ति को लेकर जा रहा था. इस पर पुलिसकर्मी ने अधिवक्ता से रोककर पूछताछ की.
इससे नाराज अधिवक्ता ने पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता व मारपीट शुरू कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है. क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक तिवारी ने बताया कि जनपद मथुरा में न्यायालय सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी के साथ एक अधिवक्ता के अभद्रता व मारपीट करने का वीडियो संज्ञान में आया है.
इसे भी पढेंः मथुरा: जिला जज और आला अधिकारियों ने लिया न्यायालय की सुरक्षा का जायजा
इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. एक अधिवक्ता की पहचान की जा चुकी है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, न्यायालय की सुरक्षा को देखते हुए न्यायालय के गेट नंबर 2 से केवल अधिवक्ताओं को न्यायालय परिसर में अंदर जाने की अनुमति है. अन्य गेटों से बाकी के लोग न्यायालय परिसर में प्रवेश करते हैं.
गेट नंबर 2 पर पुलिसकर्मी महेंद्र सिंह (Policeman Mahendra Singh) तैनात थे. इसी दौरान एक अधिवक्ता किसी अन्य व्यक्ति को अपने साथ लेकर न्यायालय परिसर के गेट नंबर 2 से प्रवेश करने लगा. इस पर महेंद्र सिंह ने अधिवक्ता से पूछताछ शुरू कर दी.
आरोप है कि इसी दौरान हुई कहासुनी के बाद अधिवक्ता ने पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वॉयरल हो रहा है. वहीं, पुलिस ने एक अधिवक्ता को चिह्नित कर मामला दर्ज कर लिया है. घटना की जांच की जा रही है.
नोट- इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप