ETV Bharat / state

मथुरा के बरसाना में खेली गई लट्ठमार होली - barsana lathmaar holi

मथुरा के बरसाना में 23 मार्च को लट्ठमार होली खेली गई. जिसको देखते के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मथुरा पहुंचे और लट्ठमार होली का आनंद लिया. इस होली में महिलाएं पुरुषों पर लाठियां बरसाती हैं और पुरुष ढाल से अपना बचाव करते हैं.

etv bharat
मथुरा के बरसाना में खेली गई लट्ठमार होली
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 1:13 PM IST

मथुरा: राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली हर्षोल्लास के साथ खेली गई. दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने लट्ठमार होली का अद्भुत आनंद लिया. इस दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए. इस होली में महिलाएं पुरुषों पर लाठियां बरसाती हैं और पुरुष ढाल से अपना बचाव करते हैं.

बरसाना में खेली गई लट्ठमार होली

इसे भी पढ़ें- मथुरा के बरसाना में खेली गई लड्डूमार होली


बरसाना में लट्ठमार होली
नंदगांव के हुरियारे पारंपरिक परिवेश धारण कर धोती कुर्ता, बगल बंदी, सर पर टोपी और हाथ में ढाल लिए पीली पोखर पर पहुंचे. सभी नंदगांव के हुरियारे एकजुट होकर राधा रानी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे. इसके बाद अपनी ध्वजा दिखाकर लट्ठमार होली खेलने के लिए मंदिर में अनुमति मांगी. मंदिर परिसर में नंदगांव और बरसाना के गोस्वामी परिवार के लोगों ने समाज गायन किया.

etv bharat
बरसाना में खेली गई लट्ठमार होली
बरसाना की रंगीली गलियों में हुरियारिनों ने किया स्वागतनंदगांव के हुरियारे जब राधा रानी मंदिर दर्शन करके लौट रहे थे. इस दौरान रंगीली गलियों में हुरियारिन ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद राधा कृष्ण के प्रेम का प्रतीक लट्ठमार होली हर्षोल्लास के साथ खेली गई. बरसाना की हुरियारिन ने हुरियारे पर प्रेम की लाठियां बरसाई. इस नजारे को देखने के लिए दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बरसाना पहुंचे थे.
etv bharat
नंदगांव से हुरियारे लट्ठमार होली खेलने बरसाना पहुंचे
जिला प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामलट्ठमार होली को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए. बरसाना कस्बे में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी. बरसाना कस्बे के सभी चौराहा गलियों पर अतिरिक्त पुलिस बल पीएसी तैनात की गई थी. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो उसके लिए खोया पाया केंद्र भी बनाया गया.
etv bharat
बरसाना में लट्ठमार होली

मथुरा: राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली हर्षोल्लास के साथ खेली गई. दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने लट्ठमार होली का अद्भुत आनंद लिया. इस दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए. इस होली में महिलाएं पुरुषों पर लाठियां बरसाती हैं और पुरुष ढाल से अपना बचाव करते हैं.

बरसाना में खेली गई लट्ठमार होली

इसे भी पढ़ें- मथुरा के बरसाना में खेली गई लड्डूमार होली


बरसाना में लट्ठमार होली
नंदगांव के हुरियारे पारंपरिक परिवेश धारण कर धोती कुर्ता, बगल बंदी, सर पर टोपी और हाथ में ढाल लिए पीली पोखर पर पहुंचे. सभी नंदगांव के हुरियारे एकजुट होकर राधा रानी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे. इसके बाद अपनी ध्वजा दिखाकर लट्ठमार होली खेलने के लिए मंदिर में अनुमति मांगी. मंदिर परिसर में नंदगांव और बरसाना के गोस्वामी परिवार के लोगों ने समाज गायन किया.

etv bharat
बरसाना में खेली गई लट्ठमार होली
बरसाना की रंगीली गलियों में हुरियारिनों ने किया स्वागतनंदगांव के हुरियारे जब राधा रानी मंदिर दर्शन करके लौट रहे थे. इस दौरान रंगीली गलियों में हुरियारिन ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद राधा कृष्ण के प्रेम का प्रतीक लट्ठमार होली हर्षोल्लास के साथ खेली गई. बरसाना की हुरियारिन ने हुरियारे पर प्रेम की लाठियां बरसाई. इस नजारे को देखने के लिए दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बरसाना पहुंचे थे.
etv bharat
नंदगांव से हुरियारे लट्ठमार होली खेलने बरसाना पहुंचे
जिला प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामलट्ठमार होली को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए. बरसाना कस्बे में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी. बरसाना कस्बे के सभी चौराहा गलियों पर अतिरिक्त पुलिस बल पीएसी तैनात की गई थी. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो उसके लिए खोया पाया केंद्र भी बनाया गया.
etv bharat
बरसाना में लट्ठमार होली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.