मथुरा: राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली हर्षोल्लास के साथ खेली गई. दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने लट्ठमार होली का अद्भुत आनंद लिया. इस दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए. इस होली में महिलाएं पुरुषों पर लाठियां बरसाती हैं और पुरुष ढाल से अपना बचाव करते हैं.
बरसाना में खेली गई लट्ठमार होली इसे भी पढ़ें- मथुरा के बरसाना में खेली गई लड्डूमार होली
बरसाना में लट्ठमार होली
नंदगांव के हुरियारे पारंपरिक परिवेश धारण कर धोती कुर्ता, बगल बंदी, सर पर टोपी और हाथ में ढाल लिए पीली पोखर पर पहुंचे. सभी नंदगांव के हुरियारे एकजुट होकर राधा रानी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे. इसके बाद अपनी ध्वजा दिखाकर लट्ठमार होली खेलने के लिए मंदिर में अनुमति मांगी. मंदिर परिसर में नंदगांव और बरसाना के गोस्वामी परिवार के लोगों ने समाज गायन किया.
बरसाना में खेली गई लट्ठमार होली बरसाना की रंगीली गलियों में हुरियारिनों ने किया स्वागतनंदगांव के हुरियारे जब राधा रानी मंदिर दर्शन करके लौट रहे थे. इस दौरान रंगीली गलियों में हुरियारिन ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद राधा कृष्ण के प्रेम का प्रतीक लट्ठमार होली हर्षोल्लास के साथ खेली गई. बरसाना की हुरियारिन ने हुरियारे पर प्रेम की लाठियां बरसाई. इस नजारे को देखने के लिए दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बरसाना पहुंचे थे.
नंदगांव से हुरियारे लट्ठमार होली खेलने बरसाना पहुंचे जिला प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामलट्ठमार होली को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए. बरसाना कस्बे में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी. बरसाना कस्बे के सभी चौराहा गलियों पर अतिरिक्त पुलिस बल पीएसी तैनात की गई थी. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो उसके लिए खोया पाया केंद्र भी बनाया गया.