मथुरा: राधा रानी की जन्म स्थली बरसाना में होली महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पूरी की चुकी हैं. आज मंदिर परिसर मे लड्डू मार होली खेली जाएगी. लड्डूमार होली को लेकर कई क्विंटल बूंदी के लड्डू तैयार किए जा रहे हैं. नंदगांव के ग्वाला बरसाना मंदिर आकर राधा रानी जी से होली खेलने को लेकर आमंत्रण करते हैं. आमंत्रण स्वीकार होने के बाद लड्डू मार होली खेली जाती है. दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आकर होली का अद्भुत आनंद लेते हैं.
राधारानी की नगरी बरसाना में आज खेली जाएगी लड्डू मार होली - बरसाना में लड्डू मार होली
राधारानी की नगरी बरसाना में आज लड्डू मार होली खेली जाएगी. इस दिन राधा रानी के गांव बरसाना में फाग आमंत्रण का उत्सव मनाया जाएगा. इसके बाद लड्डू लुटा कर लड्डू की होली मनाई जाती है.
लड्डू होली की तैयारी
मथुरा: राधा रानी की जन्म स्थली बरसाना में होली महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पूरी की चुकी हैं. आज मंदिर परिसर मे लड्डू मार होली खेली जाएगी. लड्डूमार होली को लेकर कई क्विंटल बूंदी के लड्डू तैयार किए जा रहे हैं. नंदगांव के ग्वाला बरसाना मंदिर आकर राधा रानी जी से होली खेलने को लेकर आमंत्रण करते हैं. आमंत्रण स्वीकार होने के बाद लड्डू मार होली खेली जाती है. दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आकर होली का अद्भुत आनंद लेते हैं.
Last Updated : Mar 22, 2021, 9:25 AM IST