मथुरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महिला सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत 24 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. 17 अक्टूबर से शुरू हुए इस अभियान के क्रम में रविवार को उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश भर के सभी जनपदों के श्रम विभाग के कर्मचारी और लाभार्थी शामिल हुए.
योजनाओं के लाभार्थियों से की गई सीधी बात
इस मीटिंग के दौरान विशेष तौर पर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत महिलाओं को मिलने वाले लाभ के विषय में जानकारी की गई. इस वर्चुअल मीटिंग के दौरान प्रदेश के श्रम मंत्री के द्वारा विभिन्न जनपदों के योजनाओं के लाभार्थियों से सीधी बात की गई. इसी क्रम में मथुरा जनपद के भी श्रम विभाग में लाभार्थियों को बुलाया गया, जिन्होंने सीधे तौर पर वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से श्रम मंत्री से बात की और उनका आभार जताया.
नवरात्रि के पहले दिन शुरू हुआ 'मिशन शक्ति'
रविवार को श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश भर के सभी जनपदों में मथुरा भी शामिल रहा. सहायक श्रम आयुक्त प्रभात कुमार ने बताया कि शनिवार को नवरात्रि का पहला दिन था. 17 तारीख को ही प्रदेश में 'मिशन शक्ति' का शुभारंभ किया गया है. इसमें मुख्यमंत्री और मंत्री का उद्देश्य है कि सभी तरह के विभाग महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा देने की चीजों को आगे रखें. इसके लिए कार्यक्रमों का आयोजन हो. इसी क्रम में आज वर्चुअल कॉन्फ्रेंस हुई. इसमें मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य प्रदेश के सभी जिलों के लाभार्थियों से रूबरू हो रहे थे. इससे लोगों को योजनाओं का लाभ मिला.
10 लाभार्थियों में से 8 महिला लाभार्थी
सहायक श्रम आयुक्त प्रभात कुमार ने बताया कि जनपद मथुरा में आज हमने 10 लाभार्थियों को बुलाया था. इनमें से सात चिकित्सा सुविधा योजना के थे. इन 10 लाभार्थियों में से 8 महिला लाभार्थी थीं. हमारा मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा आगे करना है. इन 10 लाभार्थियों को धनराशि उनके खातों में भेजी जा चुकी है. यह राशि लगभग एक लाख रुपये है. हम लोग लगातार जो योजनाएं चला रहे हैं, उसके लिए लोगों को जानकारी देते रहते हैं.