मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में ढाई महीने बाद रालोद नेता के जेल से छूटने पर मंगलवार को रालोद (राष्ट्रीय लोक दल) अध्यक्ष जयंत चौधरी उनसे मिलने पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही आने में 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं को जोर-शोर से तैयारियों में जुट जाने को कहा.
बता दें कि रालोद नेता योगेश नौहवार मथुरा जिले के नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने और ग्रामीणों के साथ पुलिस पर पथराव और मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे. योगेश नौहवार ढाई महीने बाद जेल से छूटे हैं. मंगलवार को रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी उनसे मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा की नीतियों पर सवाल उठाते हुए जमकर हमला बोला.
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि आज भी वह जेवर टोल प्लाजा पर जो किसान बैठे हुए हैं, उनके बीच होकर आए हैं. जयंत चौधरी ने कहा कि किसानों ने अपनी संसद चलाई, 8 महीने से धरने पर बैठे हैं और 600 से अधिक किसान कुर्बान हो चुके हैं, लेकिन संसद में सरकार कहती है कि किसी भी किसान की इस आंदोलन में मौत नहीं हुई है. जयंत चौधरी ने कहा कि जिस तरह से सरकार मानती है कि किसी की भी ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं हुई है, उसी तरह किसानों की मौत पर भी बोल रही है.
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि अगर सरकार जनता की होती, संवेदनशील होती और किसानों की होती तो अब तक हल निकल चुका होता, लेकिन सरकार की जिद है कि मोदी कभी गलत कर नहीं सकते हैं. मोदी जी अपनी गलती मान नहीं सकते, पीछे हट नहीं सकते और जनता के आगे झुक नहीं सकते. वहीं कृषि कानूनों पर भाजपा के जगह-जगह पंचायत करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग पंचायत नहीं करते. पंचायत होती तो सामूहिक योगदान जनता का होता और कोई न कोई निष्कर्ष या निर्णय जनता के हित में लिया जाता, उसे कहा जाता है पंचायत. भाजपा के लोग जो कर रहे हैं, यह इनका अपना कार्यक्रम है.
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल पूछने पर जयंत चौधरी ने कहा कि यूपी में कानून है, लेकिन व्यवस्था नहीं है. मैं इसलिए यहां आया हूं, क्योंकि इस क्षेत्र के लोगों ने काफी पीड़ा सहन की है. हमारे परिवार के सदस्य रहे योगेश को प्रताड़ित किया गया. जयंत चौधरी ने कहा कि अभी न्याय की प्रणाली चालू है और हमारा उस पर पूरा विश्वास है. देर-सवेर न्याय मिलेगा, लेकिन राजनीतिक साजिश के तहत लोगों को फंसाया गया है.
वहीं जब जयंत चौधरी से पूछा गया कि रालोद नेता योगेश नौहवार ढाई महीने तक जेल में रहे तो उन्होंने कहा कि वह मजबूत हैं, वह सहन कर लेंगे, वह जनता के हित में काम कर रहे हैं और आगे भी उनको इसी तरह से काम करना है. जयंत चौधरी ने कहा कि रालोद ने नया संगठन बनाया है, जिसका नाम है 'हर बूथ जीतेगा यूपी'. इस नारे को लेकर वह चाहते हैं कि बूथ को हर एक इकाई के लोग मजबूत करें.
इसे भी पढ़ें:- मायावती का मास्टर स्ट्रोक, सतीश मिश्रा बन सकते हैं बसपा का सीएम चेहरा
जब जयंत चौधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश में अभी दो कार्यक्रम संचालित हैं. पहला 'भाईचारा जिंदाबाद' है. इसका मतलब यह है कि जिस तरह से चौधरी चरण सिंह के साथ हर जाति और कम्युनिटी का आदमी चला करता था, आज फिर वह वक्त आ गया है कि हम सब सबको जोड़ें. दूसरा 'न्याय यात्रा' है. हाथरस का पीड़ित परिवार, जहां वह भी गए. उस परिवार के साथ सबकी भावनाएं जुड़ी हैं. उस परिवार ने क्या-क्या सहन नहीं किया है. उस परिवार को न्याय मिलना चाहिए.