मथुरा: भारतीय पोस्टल एंपलॉइज फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में वृंदावन में केशव धाम परिसर में दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में विभाग की सेवाओं की प्रगति और विस्तार के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है. जो भी विभाग सेवाएं दे रहे हैं उनकी प्रगति कैसे की जाए और वृद्धि कैसे की जाए. इस आयोजन के माध्यम से विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को अपने कार्य के प्रति जागरूक किया जाए, जिससे कार्य की क्षमता में वृद्धि और गुणवत्ता लाई जा सके.
दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
वृंदावन में स्थित केशव धाम परिसर में भारतीय पोस्टल एम्पलॉइज फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में विभाग की सेवाओं की प्रगति और विस्तार के लिए चर्चा करते हुए रूपरेखा तैयार की जा रही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए आगरा से आए विभाग के पीएमजी अवधेश उपमन्यु ने बताया कि दो दिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है. विभाग की जो सेवाएं हैं उनकी प्रगति कैसे की जाए कैसे वृद्धि की जाए.
उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि विभाग का काम लगातार होता रहता है पोस्ट-ऑफिस चलते रहते हैं, आरएमएस चलते रहते हैं, क्योंकि जनता उसमें जाती है काम लेती है. विभाग के एंप्लोई को यह सोचने का समय ही नहीं मिलता कि वह कितना बड़ा कार्य कर रहे हैं. इसी तरह की चर्चा से कर्मचारी का समाज के लिए क्या योगदान है, कितना महत्वपूर्ण योगदान है इस संबंध में चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें:- मथुरा: विदेशी कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति, जमकर बिखेरे होली के रंग