मथुरा : मथुरा जनपद के छाता तहसील में बुधवार को संपूर्ण समाधान दिवस लगा, वैसे तो संपूर्ण समाधान दिवस मंगलवार को लगाया जाता है लेकिन इस बार मंगलवार को गुरु पूर्णिमा होने की वजह से बुधवार को संपूर्ण समाधान दिवस तहसील परिसर के सभागार में लगाया गया. जहां पर सभी अधिकारी तो उपस्थित थे लेकिन उनके समक्ष अपनी फरियाद रखने वाले फरियादी ज्यादा नहीं मिले.
क्या है पूरा मामला -
- मथुरा के छाता तहसील में मंगलवार को लगाया जाता है संपूर्ण समाधान दिवस .
- गुरु पूर्णिमा होने की कारण बुधवार को लगाया गया संपूर्ण समाधान दिवस.
- समाधान दिवस में नहीं पहुंचे शिकायतकर्ता.
- ज्यादातर समय अधिकारी खाली कुर्सियों पर बैठे नजर आए.
- कुल 19 शिकायतें छाता तहसील के लगे संपूर्ण समाधान दिवस में आई.
- जिनमें से मौके पर 2 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया .
- वहीं 17 शिकायतों को संबंधित अधिकारी को निर्देशित कर 1 हफ्ते में निपटाने के आदेश दिए.
.