मथुरा: तीर्थ नगरी वृंदावन में आए दिन जाम लगने की खबर सामने आती रहती है. इस जाम से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य को लेकर एसपी सिटी, एआरटीओ व एसपी ट्रैफिक ने नगर के होटल, गेस्ट हाउस व पार्किंग संचालकों के साथ बैठक की. जिसमें यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया.
- जिले के कोतवाली परिसर में गुरुवार को एक बैठक आयोजित की गई.
- बैठक में एसपी सिटी, एआरटीओ व एसपी यातायात भी मौजूद रहे.
- वृंदावन के होटल, गेस्ट हाउस व पार्किंग संचालकों के साथ यातायात को दुरुस्त करने पर चर्चा की गई.
- तीर्थ नगरी होने के नाते लाखों की संख्या में श्रध्दालुओं का आगमन होता है.
- बेतरतीब पार्किंग व होटल गेस्ट हाउस संचालकों की लापरवाही के चलते सड़कों पर जाम लगा रहता हैं.