मथुरा: जिले स्थित श्मशान घाटों पर संक्रमित मरीजों के अंतिम संस्कार के दौरान अवैध वसूली की शिकायतों को देखते हुए अब श्मशान घाटों पर नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं. ये नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी पीड़ित असहाय मृतक के परिजनों से अंतिम संस्कार के लिए अवैध वसूली न हो. और अंतिम संस्कार के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो.
इसे भी पढ़ें-'मुझे मुखाग्नि सिर्फ तुम ही देना...' पति की आखिरी इच्छा पत्नी ने की पूरी
श्मशान घाट पर 10 कर्मचारी नियुक्त
ध्रुव घाट श्मशान घाट के नोडल अधिकारी महेश काजू ने बताया कि मुझे प्रभारी बनाया गया है. ध्रुव घाट श्मशान स्थल की साफ-सफाई, देखरेख और कोविड संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार के दौरान व्यस्थाओं को परखना है. वहां देखरेख के लिए 10 कर्मचारी लगाए गए हैं. वो संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार कराने में भूमिका निभाते हैं. वहीं सामान्य शवों का अंतिम संस्कार संचालन समिति कराती है. हालांकि संचालक समिति और हम सब लोग मिलकर काम कर रहे हैं. नोडल अधिकारी ने बताया कि जनपद में संक्रमित मरीजों का ग्राफ नीचे गिर रहा है, जिसके चलते फिलहाल कोई समस्या सामने नहीं आ रही है.