मथुरा: मांट थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर नोएडा से आगरा जा रहे ट्रक को पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर रोक लिया गया. ट्रक की तलाशी लेने पर आलू की बोरियों के नीचे अवैध शराब पाई गई. 180 पेटी अवैध शराब आलू की बोरियों के नीचे छुपाई गई थी, जिसकी कीमत 11 लाख रुपये बताई जा रही है.
- एसएसपी मथुरा के निर्देश परर अवैध शराब और मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है.
- पुलिस को सूचना मिली कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक नोएडा से आगरा की तरफ आलू की बोरियों के नीचे अवैध शराब छुपाकर ले जा रहा है.
- मांट पुलिस द्वारा यमुना एक्सप्रेस-वे पर घेराबंदी कर दी गई.
- तलाशी ली गई तो आलू की बोरियों के नीचे 180 पेटी अंग्रेजी शराब और सात पेटी बीयर हरियाणा मार्का छुपाकर ले जाई जा रही थी.
- पुलिस ने अवैध शराब सहित सोनू पुत्र जय भगवान निवासी फतेहपुरी कॉलोनी थाना रोहतक हरियाणा और तस्वीर पुत्र राजेंद्र निवासी सुन्दाना थाना कलानौर हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया.