मथुरा: जमुनापार थाना और राया पुलिस ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने फैक्ट्री से अवैध असला, स्प्रिट, शराब बनाने के उपकरण आदि को बरामद किया है. बरामद किए गए सामान की बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी जा रही है.
एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी:
- एसएसपी शलभ माथुर के निर्देश पर नकली शराब बनाने और अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है.
- एसपी सिटी और सीओ सदर के निर्देशन में जमुना पार थाना और राया पुलिस ने छापेमारी की है.
- पुलिस ने जमुनापार थाना क्षेत्र के मावली गांव के निकट से एक मकान में चल रही नकली शराब बनाने की फैक्ट्री को पकड़ा है.
- छापेमारी के दौरान पुलिस और नकली शराब बना रहे अभियुक्तों के बीच मुठभेड़ हो गई.
जमुनापार थाना पुलिस और राया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जमुनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मावली में एक मकान में चल रही नकली शराब बनाने की फैक्ट्री को पकड़ा गया है. पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब बनाने के उपकरण आदि को मौके से बरामद किया है. पुलिस ने फैक्ट्री से मुठभेड़ के दौरान आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
-शलभ माथुर, एसएसपी
मुठभेड़ में पुलिस ने फैक्ट्री से आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन मौके से फरार हो गए. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग गोपनीय रूप से नकली शराब बनाकर मथुरा और आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे.