मथुरा: जनपद की थाना कोसीकला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाकर धानौता गांव में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापा मारकर मौके से भारी मात्रा में बने हुए अवैध हथियार और अधबने हथियारों के साथ हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. इसी के साथ पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास है.
इससे पूर्व भी दोनों आरोपी अवैध शस्त्र बनाने के मामले में जेल जा चुके हैं. इसके अलावा भी कई अन्य मामलों में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज हैं. आरोपियों द्वारा निकाय चुनाव में आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाई जा रही थी. ताकि अवैध शस्त्र बनाकर अभियुक्त इन हथियारों को निकाय चुनाव में खपा दें और अधिक से अधिक आर्थिक लाभ कमाएं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि थाना कोसीकला पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए एक अवैध शस्त्र की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. जिसमें दो अभियुक्त मुस्ताक और ईब्बर को गिरफ्तार किया है, जो नगला उटावर के रहने वाले हैं. इनके पास से पौनिया, तमंचे, कई सारे अधबने हथियार मिले है. आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
दोनों अपराधी पूर्व में भी शस्त्र फैक्ट्री के मामले में जेल जा चुके हैं. इसके साथ ही अन्य अपराधिक मुकदमे भी इनके विरुद्ध चल रहे हैं. भविष्य में इनके ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई करके इनके द्वारा अपराध करके अर्जित संपत्ति को भी कुर्क किया जाएगा. पूछताछ में कुछ तथ्य सामने आए हैं, जिसमें हमारे पास लीड है. आगे भी इस तरह के अपराध में लिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा और बरामदगी सुनिश्चित कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें: जातिसूचक शब्द और गालियां देने पर मथुरा के युवक को उतारा था मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार