ETV Bharat / state

जुमे की नमाज से पहले आईजी ने मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

मथुरा में कुछ असामाजिक तत्वों ने श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह प्रकरण को अफवाहें फैला दी. वहीं, जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया का संज्ञान लेते हुए खबर का खंडन किया और अफवाहों को लेकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. सूचना पर आगरा मंडल आईजी दीपक कुमार ने भी मथुरा पहुंचकर जायजा लिया.

etv bharat
श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह प्रकरण
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 3:39 PM IST

आईजी दीपक कुमार

मथुराः श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह प्रकरण को लेकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जनपद में अफवाहों का दौर जारी है. इसी की सूचना पर आगरा मंडल आईजी दीपक कुमार शुक्रवार को मथुरा पहुंचे और श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा लिया. वहीं, रमजान के मौके पर जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठ लोगों के साथ वार्ता की और कहा मथुरा एक सौहार्द की नगरी है. हिंदू और मुस्लिम यहां मिलकर पर्व मनाते हैं.

अफवाहों का किया खंडन
रामनवमी के पर्व पर कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई गई कि शहर के चौक बाजार स्थित जामा मस्जिद में भगवा झंडा लहराया गया है. जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया का संज्ञान लेते हुए खबर का खंडन किया और अफवाहों को लेकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं, शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मथुरा एक शांतिप्रिय नगरी है. यहां हिंदू और मुस्लिम दोनों ही मिलकर पर्व मनाते आए हैं.

सुरक्षा के खास इंतजाम
शहर के जामा मस्जिद और शाही ईदगाह मस्जिद में रमजान के जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. शुक्रवार की सुबह पुलिस बल पीएसी और आरआरएफ के जवानों के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. सभी चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है. श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर और शाही ईदगाह मस्जिद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे गए हैं.

आगरा आईजी पहुंचे मथुरा
आगरा मंडल के आईजी दीपक कुमार शुक्रवार को मथुरा पहुंचे. जनपद की सुरक्षा व्यवस्था और रामनवमी के मौके पर शोभा यात्रा के दौरान कुछ अफवाह फैलाई गई, उसका खंडन करते हुए कहा गया कि मथुरा में शांति है, यहां पर लोग हिंदू और मुसलमान दोनों मिलकर पर्व मनाते हैं. सभी जगह सुरक्षा के प्वाइंटों को चेक किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाह को फैलाने के आरोप में कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है.

पढ़ेंः Mathura News: नवदुर्गा अनुष्ठान में पहुंचे श्रद्धालु की मानसिक विक्षिप्त युवक ने की हत्या

आईजी दीपक कुमार

मथुराः श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह प्रकरण को लेकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जनपद में अफवाहों का दौर जारी है. इसी की सूचना पर आगरा मंडल आईजी दीपक कुमार शुक्रवार को मथुरा पहुंचे और श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जायजा लिया. वहीं, रमजान के मौके पर जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठ लोगों के साथ वार्ता की और कहा मथुरा एक सौहार्द की नगरी है. हिंदू और मुस्लिम यहां मिलकर पर्व मनाते हैं.

अफवाहों का किया खंडन
रामनवमी के पर्व पर कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई गई कि शहर के चौक बाजार स्थित जामा मस्जिद में भगवा झंडा लहराया गया है. जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया का संज्ञान लेते हुए खबर का खंडन किया और अफवाहों को लेकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं, शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मथुरा एक शांतिप्रिय नगरी है. यहां हिंदू और मुस्लिम दोनों ही मिलकर पर्व मनाते आए हैं.

सुरक्षा के खास इंतजाम
शहर के जामा मस्जिद और शाही ईदगाह मस्जिद में रमजान के जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. शुक्रवार की सुबह पुलिस बल पीएसी और आरआरएफ के जवानों के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. सभी चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है. श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर और शाही ईदगाह मस्जिद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे गए हैं.

आगरा आईजी पहुंचे मथुरा
आगरा मंडल के आईजी दीपक कुमार शुक्रवार को मथुरा पहुंचे. जनपद की सुरक्षा व्यवस्था और रामनवमी के मौके पर शोभा यात्रा के दौरान कुछ अफवाह फैलाई गई, उसका खंडन करते हुए कहा गया कि मथुरा में शांति है, यहां पर लोग हिंदू और मुसलमान दोनों मिलकर पर्व मनाते हैं. सभी जगह सुरक्षा के प्वाइंटों को चेक किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाह को फैलाने के आरोप में कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है.

पढ़ेंः Mathura News: नवदुर्गा अनुष्ठान में पहुंचे श्रद्धालु की मानसिक विक्षिप्त युवक ने की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.