मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र के छत्ता बाजार स्थित गली भीक चंद में उस समय बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब श्याम चतुर्वेदी का पूरा मकान पर भरभरा कर गिर पड़ा. गनीमत रही कि जिस समय मकान गिरा उस समय मकान के अंदर कोई नहीं था सिर्फ एक गाय बंधी हुई थी.
मकान गिरने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. मकान स्वामी का कहना था कि बरसात और पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति द्वारा अपने मकान को तोड़े जाने के चलते यह मकान धराशाई हो गया.
मकान स्वामी श्याम चतुर्वेदी ने बताया कि वह कुछ ही समय पहले यह मकान खरीदा थे. जिसमें वह कभी कभार ही आते थे. लेकिन वह उस मकान में अपने पशु पाला करते थे. श्याम चतुर्वेदी के मकान के बगल में ही आशीष चतुर्वेदी का मकान था आशीष चतुर्वेदी अपने मकान का निर्माण कार्य करवा रहे थे, जिसके चलते उन्होंने पूरा मकान तोड़वा दिया, सपोर्ट खत्म हो जाने के चलते और बरसात के कारण श्याम चतुर्वेदी का मकान रविवार की दोपहर भरभरा कर गिर पड़ा.