मथुरा: मुथरा जनपद के मांट थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया, जिसमें चालक की मौत हो गई. दरअसल, कंटेनर ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी आने से कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा इतना भीषण था कि कंटेनर डिवाइडर से टकराकर रोड क्रॉस करते हुए बैरिकेडिंग को तोड़ पलटकर गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही एक्सप्रेस-वे पर तैनात सुरक्षाकर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद हादसे में जख्मी चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, आगरा से नोएडा की तरफ जा रहा कंटेनर जैसे ही जनपद मथुरा के मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 101 पर पहुंचा तो चालक को नींद की झपकी आ गई. जिसके कारण कंटेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर बैरिकेडिंग तोड़कर दूसरे रोड पर जा पहुंचा और टूटकर दो भागों में पुल के नीचे जा गिरा.
इसे भी पढ़ें - बाइक एवं साइकिल सवार में भिड़ंत, एक की मौत.. पढ़ें पूरी खबर
घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और आनन-फानन में इलाका पुलिस सहित यमुना एक्सप्रेस-वे के सुरक्षाकर्मियों की मदद से जख्मी कंटेनर चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, मृतक चालक का नाम नरसिंह बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस की ओर से क्षतिग्रस्त कंटेनर को रोड से हटाकर रोड यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप