मथुरा : कान्हा की नगरी मथुरा की होली देश के साथ साथ विदेशों में भी प्रसिद्ध है और होली में रंगों का अपना अलग ही महत्व है, होली में अभी काफी दिन शेष हैं, लेकिन इतने दिनों पहले से ही जनपद में गुलाल और रंगों का बनना शुरू हो गया है.
मथुरा में गुलाल और रंगों की खपत बहुत अधिक होती है. इसी को लेकर गुलाल व रंग बनाने वाले अभी से ही रंग व गुलाल बनाने में जुट गए हैं. होली के लिए गुलाल बनाने का काम जोरों पर है. रंग बिरंगी गुलाल बनाने में लोग जुटे हुए हैं. महेश्वरी पुरा स्थित एक फैक्ट्री में गुलाल और रंगों का काम जोरों पर है. सैकड़ों मजदूर रंग व गुलाल बनाने के काम में जुटे हुए हैं ताकि होली पर रंगों व गुलाल की कमी ना रह जाए.
बता दें कि कान्हा की नगरी की होली विश्व प्रसिद्ध है. यहां पर होली खेलने के लिए देश के कोने-कोने और विदेशों से भी लोग आते हैं. मथुरा में होली खेलने का अपना अलग ही आनंद है कान्हा के साथ होली हर कोई खेलना चाहता है. हर व्यक्ति चाहता है कि कान्हा की नगरी में आकर उसे होली खेलने का मौका मिले, होली में रंगों का अपना विशेष महत्व रहता है बिना रंगों के होली फीकी है रंग बिरंगे रंग गुलाल लोगों के लिए आनंद का प्रतीक है.