मथुराः श्री कृष्ण जन्म भूमि (Shri Krishna Janmabhoomi) के बराबर में बनी विवादित शाही ईदगाह मस्जिद (sahi Idgah) मामले में न्यायालय द्वारा अमीन नियुक्त करने के बाद लगातार शाही ईदगाह बनाम श्री कृष्ण जन्मभूमि का मामला लगातार गर्माता जा रहा है, दोनों पक्षों की ओर से लगातार बयानबाजी तेज हो गई है. दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. वहीं, अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष का कहना है कि अगर न्यायालय के बाहर बैठकर समझौता हो जाता है तो हम ईदगाह पक्ष को मेवात में 10 एकड़ भूमि देने के लिए तैयार हैं,लेकिन न्यायालय का फैसला हमारे पक्ष में आता है तो हम पूरे हिंदुस्तान में कहीं भी शाही ईदगाह मस्जिद को नहीं बनने देंगे. मथुरा में तो इनको 1 इंच भी जगह ईदगाह के लिए नहीं दी जाएगी. अगर ईदगाह पक्ष चाहे तो न्यायालय के फैसले से पहले बाहर बैठकर समझौता कर ले. हम उन्हें मेवात में जगह दे देंगे, लेकिन बाद में न्यायालय का फैसला आ जाता है और यह समझौते की बात करते हैं तो इन्हें 1 इंच भी जगह नहीं दी जाएगी.
जानकारी देते हुए अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने बताया कि आने वाली नवीन वर्ष में हमारी भगवान से यही प्रार्थना है कि इस वर्ष में फैसला जल्दी आ जाए और जल्द से जल्द मंदिर का मथुरा में निर्माण हो और जो सरकारी अमीन रिपोर्ट का माननीय न्यायालय ने आदेश दिया है वह बहुत ही सराहनीय आदेश है. उसका सभी हिंदू और देशवासी स्वागत कर रहे हैं. हिंदू महासभा इस सराहनीय फैसले का बहुत स्वागत करती है और माननीय न्यायालय को उसके लिए बहुत धन्यवाद देती है .
दिनेश कौशिक ने कहा कि अयोध्या में भी हमारे हिंदू पक्ष के पास पूरे साक्ष्य थे तो माननीय न्यायालय ने साक्ष्यों के आधार पर फैसला दिया है. उसी प्रकार मथुरा में भी भगवान श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर बनेगा क्योंकि हिंदू पक्ष के पास पूरे प्राचीन साक्ष्य हैं .जितनी भी पुरानी खेवट हैं सब में हिंदू पक्ष का नाम है, रेलवे का मुआवजा हिंदू पक्ष को मिला, बिजली का बिल हिंदू पक्ष के नाम है ,पानी का बिल मंदिर के नाम है. मुस्लिम पक्ष के पास तो बिजली का बिल भी नहीं है. इनके पक्ष में फैसला आ ही नहीं सकता है. यह तो केवल 1968 के समझौते को लेकर बैठे हैं. इनके पास कोई सबूत नहीं है. सबूत सारे प्राचीन हिंदू पक्ष के पास है, इसलिए हमें पूरा विश्वास है कि माननीय न्यायालय हमारे साथ न्याय करेगी.
ये भी पढ़ेंः अधिवक्ताओं ने मोहनलालगंज में नेशनल हाईवे पर लगाया जाम, पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप