मथुरा: अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की परपोती राज्यश्री चौधरी ने कुछ दिन पहले बयान जारी किया था. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बिना नाम लिए शाही ईदगाह मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ और जल अभिषेक करने का ऐलान किया था.
उसके बाद अब अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma statement in Mathura) द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है. जिसमें 6 दिसंबर को बिना नाम लिए शाही ईदगाह मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ और जलाभिषेक करने का ऐलान करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्होंने कहा है कि 125 देशों में रह रहे सभी हिंदू सनातनियों से आने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि वह मथुरा में आएं और असली गर्भ गृह में कान्हा जी का जल अभिषेक कर हनुमान चालीसा का पाठ करें. करीब 5 करोड़ हिंदू सनातनी मथुरा आएंगे.
पढ़ें- रीता बहुगुणा जोशी बोली, अयोध्या, काशी के बाद मथुरा पर निगाह
दिनेश शर्मा ने बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा सन् 1915 में स्थापित हुई थी और उस समय मदन मोहन मालवीय इसके अध्यक्ष थे. हिंदू महासभा लगभग 125 देशों में कार्य कर रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यश्री चौधरी ने सभी देशों से जिनमें हमारे सनातनी हिंदू रह रहे हैं. उन सभी से मथुरा आने का आह्वान किया है. सभी सनातनी हिंदू लगभग 125 देशों से आकर मथुरा में 6 दिसंबर को लड्डू गोपाल का अभिषेक करेंगे. जहां भगवान कान्हा का जन्म हुआ था, जो असली गर्भ ग्रह है. वहां पर लड्डू गोपाल जी का अभिषेक होगा और हनुमान चालीसा का पाठ होगा.
पढ़ें- हादसे के बाद भी नहीं लिया सबक, बांके बिहारी मंदिर में फिर फेल नजर आईं व्यवस्थाएं