मथुराः अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पूर्व मथुरा में अधिकारियों के साथ सुरक्षा एजेंसियों ने व्यवस्था जांची-परखी. जन्मभूमि के सभागार में एक बैठक की गई. बैठक में लखनऊ शासन स्तर के अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मुस्लिम समाज के लोग भी मौजूद रहे.
पढ़ेंः-मेरा सपना है कि प्रभु श्रीराम भव्य मंदिर में विराजें: साध्वी ऋतंभरा
बैठक में कई विषयों पर अधिकारियों के साथ चर्चा और विचार विमर्श किया गया. मथुरा के हिंदू-मुस्लिम सभी लोग मिलकर त्योहार मनाते हैं. कभी कोई दिक्कत नहीं हुई. सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वह हम सब को मान्य होगा.
-डॉ. जेड हसन, शाही ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष