मथुरा: मथुरा 17 लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनीरविवारशाम गोवर्धन के अडींग गांव चुनावी जनसंपर्क करने पहुंचीं. यहां खेत में जाकर हेमा मालिनी ने गेहूं की फसल काटी. हेमा मालिनी के हाथ में दरांत लेकर गेहूं कटाई केफोटो जमकर वायरल हो रहे हैं.
![ETV BHARAT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2865163_665_63c23fd2-18e8-45cb-bf1f-1da404de6faa.png)
दरअसलरविवार को भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनीगोवर्धन कस्बे में जनसंपर्क करनेपहुंचीं,जहां स्थानीय लोगों ने हेमा मालिनी का भव्य स्वागत किया. हेमा मालिनी ने अपनेपांच साल के कार्यकाल के बारे में लोगों को बताया. हेमा मालिनी ने अडींग के खेतों में गेहूंकी फसल काट रहे लोगों को देखा तो वे गाड़ी रुकवाकर खेतों में पहुंच गयीं. खेत में हेमा को देख लोग आश्चर्यचकित रह गए.
![ETV BHARAT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/img-20190401-wa00031554086051113-83_0104email_00013_585.jpg)
हेमा मालिनी ने खेत में मौजूद लोगों से हालचाल पूछा और फसल काटने के लिए दरांत हाथ में लेकर गेहूंकी फसल काटने लग गयीं.खेत में गेहूं की फसल काट रहे लोगों से बात भी की. ग्रामीणों ने कहा हेमा मालिनी को फिल्मों में देखते थे,लेकिन आज अपने बीच उन्हें देखकर आश्चर्य महसूस हो रहा है.