ETV Bharat / state

मथुरा के खेतों में हेमा मालिनी ने काटे गेहूं, फोटो वायरल - mathura news

भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने मथुरा के गोवर्धन तहसील के अडींग गांव में गेहूं की फसल काटी और लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की.

हेमा मालिनी के गेहूं काटने की फोटो वायरल हो रही है.
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 9:50 AM IST

मथुरा: मथुरा 17 लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनीरविवारशाम गोवर्धन के अडींग गांव चुनावी जनसंपर्क करने पहुंचीं. यहां खेत में जाकर हेमा मालिनी ने गेहूं की फसल काटी. हेमा मालिनी के हाथ में दरांत लेकर गेहूं कटाई केफोटो जमकर वायरल हो रहे हैं.

ETV BHARAT
हेमा मालिनी के गेहूं काटने की फोटो वायरल हो रही है.

दरअसलरविवार को भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनीगोवर्धन कस्बे में जनसंपर्क करनेपहुंचीं,जहां स्थानीय लोगों ने हेमा मालिनी का भव्य स्वागत किया. हेमा मालिनी ने अपनेपांच साल के कार्यकाल के बारे में लोगों को बताया. हेमा मालिनी ने अडींग के खेतों में गेहूंकी फसल काट रहे लोगों को देखा तो वे गाड़ी रुकवाकर खेतों में पहुंच गयीं. खेत में हेमा को देख लोग आश्चर्यचकित रह गए.

ETV BHARAT
हेमा मालिनी के गेहूं काटने की फोटो वायरल हो रही है.

हेमा मालिनी ने खेत में मौजूद लोगों से हालचाल पूछा और फसल काटने के लिए दरांत हाथ में लेकर गेहूंकी फसल काटने लग गयीं.खेत में गेहूं की फसल काट रहे लोगों से बात भी की. ग्रामीणों ने कहा हेमा मालिनी को फिल्मों में देखते थे,लेकिन आज अपने बीच उन्हें देखकर आश्चर्य महसूस हो रहा है.

मथुरा: मथुरा 17 लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनीरविवारशाम गोवर्धन के अडींग गांव चुनावी जनसंपर्क करने पहुंचीं. यहां खेत में जाकर हेमा मालिनी ने गेहूं की फसल काटी. हेमा मालिनी के हाथ में दरांत लेकर गेहूं कटाई केफोटो जमकर वायरल हो रहे हैं.

ETV BHARAT
हेमा मालिनी के गेहूं काटने की फोटो वायरल हो रही है.

दरअसलरविवार को भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनीगोवर्धन कस्बे में जनसंपर्क करनेपहुंचीं,जहां स्थानीय लोगों ने हेमा मालिनी का भव्य स्वागत किया. हेमा मालिनी ने अपनेपांच साल के कार्यकाल के बारे में लोगों को बताया. हेमा मालिनी ने अडींग के खेतों में गेहूंकी फसल काट रहे लोगों को देखा तो वे गाड़ी रुकवाकर खेतों में पहुंच गयीं. खेत में हेमा को देख लोग आश्चर्यचकित रह गए.

ETV BHARAT
हेमा मालिनी के गेहूं काटने की फोटो वायरल हो रही है.

हेमा मालिनी ने खेत में मौजूद लोगों से हालचाल पूछा और फसल काटने के लिए दरांत हाथ में लेकर गेहूंकी फसल काटने लग गयीं.खेत में गेहूं की फसल काट रहे लोगों से बात भी की. ग्रामीणों ने कहा हेमा मालिनी को फिल्मों में देखते थे,लेकिन आज अपने बीच उन्हें देखकर आश्चर्य महसूस हो रहा है.

मथुरा बीजेपी प्रतियाशी हेमा मालिनी गोवर्धन तहसील के अडींग गांव मे जाकर गेहूँ की फसल काटी,ओर लोगो से बीजेपी को वोट देने की अपील की।
मथुरा  17 लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और प्रख्यात फ़िल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कल शाम को गोवर्धन के अडींग गांव चुनावी जनसंपर्क करने पहुंची गोवर्धन के अडिंग गांव में खेत में जाकर हेमा मालिनी गेहूं की फसल काटी। हाथ मे गेंहू कटाई दरांत लेकर गेहूँ काटने के फोटो जमकर वायरल हो रहे है।
दरअसल बता दें कि रविवार को भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने गोवर्धन क़स्बे में जनसंपर्क करने के लिए पहुंचे जहां स्थानीय लोगों ने हेमा मालिनी का भव्य स्वागत किया। हेमा मालिनी ने अपनी पाँच साल के कार्यकाल के बारे में लोगों को बताया। हेमा मालिनी  गोवर्धन से अडींग के खेतों में गेहूँ की फसल को काट रहे लोगों को देखा तो हेमा अपने आपको रोक नही पाई और गाड़ी रूकवाकर खेतों में पहुँच गयी।खेतों में हेमा को देख लोगों आश्चर्यचकित रह गए । हेमा मालिनी ने खेत मे मौजूद लोगों से हालचाल पूछा और फसल काटने के लिए दरांत हाथ मे लेकर गेहूँ की फसल काटने लग गयी । खेत मे गेहूं की फसल काट रहे लोगों से बात भी की। ग्रामीणों ने कहा हेमा मालिनी को फिल्मों में देखते थे लेकिन आज हमारे बीच आकर आश्चर्य महसूस हो रहा है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.