मथुरा: लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी ने 293471 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी गठबंधन आरएलडी प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र सिंह को पराजित किया. देर रात में जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा ने सांसद हेमा मालिनी को जीत का प्रमाण पत्र दिया. वहीं हेमा मालिनी ने कहा कि इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है, क्योंकि 'मोदी हैं तो मुमकिन है'.
- पूरे देश में प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
- मोदी जी जादुई इंसान हैं, तभी यह सब मुमकिन हो पाया है.
- मुझे भी मालूम नहीं था कि इतनी बड़ी जीत होगी.
- इस जीत का श्रेय कार्यकर्ता, पार्टी के पदाधिकारी और स्थानीय जनता को जाता है. इसके लिए मैं सबका धन्यवाद करती हूं.
- जिन राज्यों में बीजेपी ने सभी सीटें जीत ली हैं, उन राज्यों में विपक्ष ने कुछ भी काम नहीं किया था. इसलिए बीजेपी के खाते में सभी लोकसभा सीटें मिली हैं.
- दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, की सभी लोकसभा सीटें बीजेपी के खाते में आईं हैं .
- 'मोदी हैं तो मुमकिन है', यह मोदी जी का इफेक्ट है.