मथुरा: जिले में अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश के साथ ओले गिरने लगे. वहीं बिजली गिरने से कई स्थानों पर नुकसान भी हुआ है. मौसम के इस बदले मिजाज ने ठंड को और बढ़ा दिया है. लोग घरों से बाहर निकलने में बच रहे हैं. वहीं बरसात के कारण कई जगह जलभराव होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बे मौसम हुई बरसात और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बेसहारा लोगों के सामने काफी परेशानियां खड़ी हो गई हैं .सिर छुपाने के लिए बेसहारा असहाय लोग जद्दोजहद में लगे हुए हैं.
तेज बारिश से रबी की फसल को फायदा
इस बारिश से रबी में गेहूं की फसल को फायदा पहुंचा, जबकि सरसों की फसल को नुकसान हुआ है .आलू की फसल को भी कहीं नुकसान कहीं अच्छा बताया जा रहा है .ग्रामीण अंचलों में ठुठरन के साथ बे-मौसम हुई बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. रविवार सुबह से ही बादल छाए थे और सोमवार की सुबह तक तापमान में गिरावट आई. रविवार सुबह से ही बारिश रुक-रुक कर हो रही है. बारिश के कारण सड़कों पर आवागमन भी प्रभावित हो रहा है .बेसहारा लोगों के सामने संकट खड़ा हो गया है ,उनके लिए गर्म कपड़े भी बेअसर साबित हो रहे हैं. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं