मथुराः सरकार ने शराब के ठेकों को खोलने की अनुमति दे दी है. जिले में भी शराब के ठेके खोले गए, जिसके बाद दुकानों के बाहर लंबी लाइन देखने को मिली. इस दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए दुकान के बाहर पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.
सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन
जिले में शराब की दुकान खुलने के बाद भारी संख्या में लोग शराब लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया. जानकारी देते हुए फील्ड ऑफिसर आबकारी विभाग अशोक ने बताया कि, प्रदेश सरकार ने समस्त ग्रीन जोन, ऑरेंज जोन और रेड जोन, कंटेंटमेंट एरिया के बाहर शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है.
शराब की दुकान खोलने का समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक रखा गया है. दुकानों के बाहर प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए गए, ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शराब खरीद सके.