मथुराः कोसीकला थाना क्षेत्र के आर्य नगर कॉलोनी में सोमवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कार के अनियंत्रित होकर पलटने का वीडियो कैद हो गया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं कार सवार युवक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
- जिले के कोसीकला थाना क्षेत्र के आर्य नगर कॉलोनी में कार पटलने से हड़कंप मच गया.
- बताया जाता है कि कार पार्किंग करते समय चालक ने ब्रेक लगाने की जगह क्लच पर पैर रख दिया.
- कार के पलटने का वीडियो कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
- कार पलटने का वीडियो जिले में वायरल हो रहा है.
- पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: एसपी ट्रैफिक ने वाहन चालकों से की अपील, कहा- कोहरे से बचने के लिए फॉग लाइट का इस्तेमाल करें.