ETV Bharat / state

नंद बाबा मंदिर की शुद्धिकरण के लिए किया गया हवन यज्ञ - Yagya in Nanda Baba temple of Mathura

नंदगांव के नंद बाबा मंदिर में नमाज पढ़ने की घटना के बाद शुद्धिकरण किया गया. नंद बाबा के प्रति प्रेम और आस्था रखने वाले सर्व ब्राह्मण महासभा के मुख्य सलाहकार अजय शर्मा ने पांच ब्राह्मणों द्वारा विशेष हवन पूजन कराया.

mathura nand baba temple
नंद बाबा मंदिर का शुद्धिकरण.
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 1:18 PM IST

मथुराः बीते दिनों नंदगांव के नंद बाबा मंदिर में फैजल खान और चांद मोहम्मद के नमाज अदा करने का मामला सामने आया था. जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. सोशल मीडिया पर नंद बाबा मंदिर में नमाज अदा करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने फैजल खान को दिल्ली से उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया था. अब मंदिर के शुद्धिकरण को लेकर विशेष हवन पूजन कराया जा रहा है. नंद बाबा के प्रति प्रेम और परम आस्था रखने वाले सर्व ब्राह्मण महासभा के मुख्य सलाहकार दिल्ली निवासी अजय शर्मा और उनके साथियों ने मंदिर के शुद्धिकरण को लेकर पांच ब्राह्मणों द्वारा विशेष हवन पूजन कराया.

पंचामृत से नंद बाबा मंदिर की सफाई

ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ विशेष पूजा अर्चना कराई. जिसके बाद नंदमहल परिसर में भव्य हवन कराकर विशेष आहुतियों के साथ मंदिर को शुद्ध किया गया. इसके साथ ही पूरे मंदिर परिसर को कई किलो पंचामृत के द्वारा साफ किया गया.

mathura nand baba temple
नंद बाबा मंदिर में हवन यज्ञ.

अजय शर्मा की नंदबाबा के प्रति है विशेष आस्था

नंदमहल मंदिर से अजय शर्मा और उनके परिवार की कई सालों से विशेष आस्था जुड़ी हुई है. अजय शर्मा प्रत्येक वर्ष होली, दिवाली और दूसरे त्योहारों पर पूरे परिवार के साथ दर्शन करने आते हैं. जब अजय शर्मा को नंदभवन मंदिर में नमान पढ़ने की जानकारी मिली तो उनकी भावनाएं इससे आहत हो गईं. जिसके बाद उन्होंने मंदिर के शुद्धिकरण का फैसला लिया. हवन पूजन कार्यक्रम के बाद अपने परिवार के साथ नंदलाल के भक्त अजय शर्मा ने नंदमहल मंदिर का दर्शन कर, अपने आप को धन्य किया. जिसके बाद मंदिर के सेवायतों और ब्राह्मणों का अजय शर्मा ने सम्मान किया.

मथुराः बीते दिनों नंदगांव के नंद बाबा मंदिर में फैजल खान और चांद मोहम्मद के नमाज अदा करने का मामला सामने आया था. जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. सोशल मीडिया पर नंद बाबा मंदिर में नमाज अदा करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने फैजल खान को दिल्ली से उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया था. अब मंदिर के शुद्धिकरण को लेकर विशेष हवन पूजन कराया जा रहा है. नंद बाबा के प्रति प्रेम और परम आस्था रखने वाले सर्व ब्राह्मण महासभा के मुख्य सलाहकार दिल्ली निवासी अजय शर्मा और उनके साथियों ने मंदिर के शुद्धिकरण को लेकर पांच ब्राह्मणों द्वारा विशेष हवन पूजन कराया.

पंचामृत से नंद बाबा मंदिर की सफाई

ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ विशेष पूजा अर्चना कराई. जिसके बाद नंदमहल परिसर में भव्य हवन कराकर विशेष आहुतियों के साथ मंदिर को शुद्ध किया गया. इसके साथ ही पूरे मंदिर परिसर को कई किलो पंचामृत के द्वारा साफ किया गया.

mathura nand baba temple
नंद बाबा मंदिर में हवन यज्ञ.

अजय शर्मा की नंदबाबा के प्रति है विशेष आस्था

नंदमहल मंदिर से अजय शर्मा और उनके परिवार की कई सालों से विशेष आस्था जुड़ी हुई है. अजय शर्मा प्रत्येक वर्ष होली, दिवाली और दूसरे त्योहारों पर पूरे परिवार के साथ दर्शन करने आते हैं. जब अजय शर्मा को नंदभवन मंदिर में नमान पढ़ने की जानकारी मिली तो उनकी भावनाएं इससे आहत हो गईं. जिसके बाद उन्होंने मंदिर के शुद्धिकरण का फैसला लिया. हवन पूजन कार्यक्रम के बाद अपने परिवार के साथ नंदलाल के भक्त अजय शर्मा ने नंदमहल मंदिर का दर्शन कर, अपने आप को धन्य किया. जिसके बाद मंदिर के सेवायतों और ब्राह्मणों का अजय शर्मा ने सम्मान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.